संसू, सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र की एक आशा कार्यकर्ता की मौत सूर्यगढ़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर एक मेडिकल हाल के समीप गुरुवार की देर शाम हो गई। मौत की पुष्टि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जवाहर साहू ने की है।
आशा कार्यकर्ता कोरोना को लेकर घर-घर सर्वे का कार्य करने के दौरान तीन-चार दिन पहले बीमार हो गई थी।
मेडिकल टीम ने उसके स्वास्थ्य की जाच करके उसे होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी थी। आशा कार्यकर्ता अपने घर ही थी लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई। वह पहले से दमा बीमारी से पीड़ित थी। सर्दी, खासी और सास लेने में तकलीफ एवं बुखार के कारण गुरुवार को उसे पहले मेदनीचौकी स्थित निजी अस्पताल में स्वजनों इलाज के लिए ले गए। वहा ग्रामीण चिकित्सक ने इलाज करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा ले जाया गया, वहा भी उसका इलाज किसी चिकित्सक ने नहीं किया। कोई डॉक्टर के नहीं छूने के कारण स्वजन किसी निजी डॉक्टर के पास ले जाना चाह रहे थे। इसी दौरान उसकी मौत अस्पताल गेट पर ही हो गई। आशा कार्यकर्ता की मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। कोई उसमें सटने को तैयार नहीं था। मेडिकल टीम उसका स्वाब लेकर जाच में भेजने की तैयारी कर रही है।
हार्डवेयर की दुकानें बंद रहने से कामगारों में छाई निराशा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस