नाई महासभा ने की डीएम से मदद की मांग

संस., लखीसराय : लॉकडाउन में नाई समाज की स्थित दयनीय हो गई है। फुटपाथी सैलून संचालकों के दो जून की रोटी पर आफत आ गई है। कोरोना के चलते लॉकडाउन में नाई समाज की पुश्तैनी व्यवसाय पूरी तरह बंद है। राष्ट्रीय नाई महासभा के बिहार प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन ठाकुर ने लखीसराय के जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मदद की गुहार लगाया है। डीएम को दिए गए ज्ञापन में संगठन के महासचिव मोहन ठाकुर ने कहा है कि फुटपाथी सैलून संचालक नाई हरेक समाज का वफादार सिपाही के रूप में सेवा में लगा रहता है। इसी से उसके परिवार की जीविका चलती है। लगातार लॉकडाउन के चलते उनके साथ रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाते हुए नाई समाज की समस्या पर गंभीरता से विचार करने और त्वरित समाधान करने की मांग की है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार