संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : चानन प्रखंड क्षेत्र के खुटुपार गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बीते मंगलवार को डीएम एवं एसपी के साथ मेडिकल टीम गांव पहुंची थी। टीम ने पॉजिटिव मरीज के स्वजनों के साथ-साथ पड़ोसी गांव नत्थुडीह के ग्रामीणों की भी थर्मल स्कीनिग की। मेडिकल टीम ने देर शाम तक खुटुपार गांव में 60 एवं नत्थुडीह गांव में 133 ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिग की। इधर पॉजिटिव मरीज की मां का निधन इस सदमे में हो गया। उधर पॉजिटिव के स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार खुटुपार एवं नत्थुडीह गांव में किए गए 193 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग के बाद पॉजिटिव मरीज के एक भी स्वजनों का सैंपल मेडिकल टीम ने नहीं लिया है। ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। परिवार के लोग भी इस कारण डरे सहमे हैं।
कोरोना संक्रमित युवक ने वायरल किया वीडियो, प्रशासनिक महकमे में खलबली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस