औरंगाबाद। जिले के दो जगहों पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ में बड़वां मोड़ के पास बाइक और ट्रक के बीच हुई टक्कर में बाइक पर सवार युवक पृथ्वीजीत कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक ओबरा प्रखंड के जदयू के उपाध्यक्ष कमलेश सिंह का पुत्र था। मृतक सदीपुर डिहरी गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता था। बाइक से पैसा लेकर पंप मालिक को देने जिला मुख्यालस जा रहा था। तभी औरंगाबाद की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। चालक ट्रक को सदीपुर गांव के पास सड़क पर खड़ा कर फरार हो गया। जम्होर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने लाया। थानाध्यक्ष समीम अहमद ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है। युवक की मौत के बाद घर में स्वजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने शोक व्यक्त किया है।
ग्यारह हजार वोल्टेज का बिजली का तार टूटा, आपूर्ति बाधित यह भी पढ़ें
उधर नगर थाना के जीटी रोड फारम पर बुधवार भोर में ट्रक से कुचलकर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। नगर थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि मौत के बाद शव पर कई वाहनों के चढ़ जाने से शव क्षत-विक्षत हो गया। किसी तरह शव को एकत्रित कर कपड़े में रखकर पोस्टमार्टम की औपचारिकता की गई। अबतक पहचान नहीं हो सका है। पहचान के लिए शव को रखा गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस