औरंगाबाद। बन्देया थाना क्षेत्र के बेला बारिस गांव में सोमवार की रात संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामजी शर्मा ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि अशोक यादव की पत्नी सुनीता देवी उर्फ मरनी की मौत उस समय हो गई जब वो घर में खाना बना रही थी। जैसे ही बाहर से अशोक ने घर आया तो पत्नी को भूमि पर गिरा देख चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर गांव के लोग घर में जमा हो गए। किसी ने इसकी भनक बन्देया थाना को दे दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामजी शर्मा ने दल बल के साथ घटना स्थल ओर पहुंचकर शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मृतका सुनीता देवी की मां विमली देवी के ब्यान पर थानाध्यक्ष रामजी शर्मा ने यूडी केस के तहत कांड दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।
लॉकडाउन व शारीरिक दूरी का अधिकारी हर हाल में कराएं पालन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस