कंटेनमेंट जोन मुरादाबाद में आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराएंगे नौ प्रतिष्ठान



रोहतास। सदर प्रखंड के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद प्रशासन ने उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। वहां के लोगों को सब्जी, किराना समान व दवा समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने नौ प्रतिष्ठान को अधिकृत किया है। जो ऑनलाइन डिलीवरी के तहत घर तक समान उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। समान की आपूर्ति दोपहर 12 से दो और तीन से शाम पांच बजे तक कराई जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिसमें नजारत के उपसमाहर्ता महंथ स्वरूप को खाद्यान्न, डीसीएलआर सासाराम प्रेमकांत सूर्य को चिकित्सा, डीएसओ समरेंद्र कुमार को रसोई गैस तथा अन्य समान की आपूर्ति के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को अधिकृत किया गया है।
कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से डेढ़ दर्जन स्थान हॉटस्पॉट घोषित यह भी पढ़ें
डीएम पंकज दीक्षित के मुताबिक किराना समान के लिए मुरादाबाद के प्रिया जेनरल स्टोर व धर्मेंद्र जेनरल स्टोर, दूध के लिए महताब कुरैशी, दवा को ले तकिया के ओम ड्रग सेंटर व मेहता मेडिकल हॉल, फल के लिए सासाराम के सुशील कुमार, सब्जी के लिए भारतीगंज के केशनाथ चौधरी, योगेंद्र चौधरी व उमेश सिंह के दुकान को चिन्हित किया गया है, जहां से मुरादाबाद गांव के लोगों को समान आपूर्ति की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार