औरंगाबाद। इन दिनों क्षेत्र में मजदूरों का बाहर से लगातार आने की संभावना से प्रशासन गम्भीर व सचेत हो गई है। प्रखण्ड मुख्यालय हसपुरा में क्वारेंटाइन सेंटर के प्रभारियों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों की हुई बैठक में सेंटरों पर सुविधा बढ़ाने तथा ड्यूटी में रहने वाले लोगों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ अमरेश कुमार ने कहा कि अब हमारा जिला भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। ऐसे में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखनी होगी। सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है। बैठक में कई आवश्यक निर्देश दिए गए। सीओ सुमन कुमार ने लॉकडाउन व फिजिकल डिस्टेंस पर फोकस किया। पदाधिकारियों ने सेंटरों पर सभी तरह के आवश्यक दस्तावेज रखने की सलाह दी, ताकि कल के तारीख में इसे दिखाने की जरूरत हो तो आप प्रूफ के रूप में दिखा सकें।कहा गया कि जिन सेंटर पर ड्यूटी में रहे लोगों को अवश्य हाजरी बनाये। कुछ शिक्षकों ने कहा कि हमलोग बाइक नहीं चलाते हैं तो कुछ ने सेंटर से उनके घर की दूरी अधिक होने की बात कही। ऐसे लोगों को बदलकर दूसरे लोगों को ड्यूटी लगाने पर भी विचार विमर्श किया गया। बीडीओ ने कहा कि इस खतरनाक वायरस के आक्रमण से हमें बचना है तो सरकार के आदेश का हमे पालन करना होगा। लॉकडाउन व फिजिकल डिस्टेंस पर ध्यान देना होगा।तभी हम इस वायरस से बच सकते हैं वरना परिणाम गम्भीर होंगे। लोगों को भी एहतियात के लिए जागरूक करने की अपील की गई। बैठक में समता इंटर उच्च विद्यालय में स्थापित सेंटर के प्रभारी सह स्कूल के प्रधानाध्यापक कुलदीप चौधरी, शिक्षक शमशेर आलम,जितेंद्र सिंह,शशि कुमार समेत विभिन्न सेंटरों के प्रभारी उपस्थित थे।
एनपीजीसी ने गरीबों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस