गांव की घेराबंदी पर बढ़ा विवाद, पंच घायल

थाना क्षेत्र के पेवंदी गांव में कोरोना से बचाव को ले जागरूकता के दौरान दो पक्षों के बीच तनाव हो गया। इसे ले दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने के बाद ग्रामीण चाहते हैं कि गांव को चारों तरफ से सील कर दिया जाए, ताकि गांव में बाहरी व्यक्ति न आ सकें। इसके चलते गांव में ही दो गुट बन गए हैं। इसी क्रम में सोमवार की देर शाम पेवंदी गांव में पंच विजय यादव द्वारा गांव के लोगों को फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा जा रहा था। जिसका एक पक्ष द्वारा विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस गांव पहुंचकर शांति व्यवस्था स्थापित की। ग्रामीणों ने बताया कि पंच द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा जा रहा था तभी एक पक्ष के द्वारा उनके ऊपर हमला कर दिया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पेवंदी पंचायत के पंच विजय यादव ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरे पक्ष से नूर आलम अंसारी ने भी छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों को रात्रि में ही थाने में लाया गया था सुबह दोनों पक्ष को बंधपत्र पर हस्ताक्षर कराकर उन्हें छोड़ा गया है।

कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से डेढ़ दर्जन स्थान हॉटस्पॉट घोषित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार