सहरसा। थाना क्षेत्र के सितुआहा गांव के समीप ड्रैनेज से एक युवक का शव मंगलवार को बरामद हुआ। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक का शव नहर के पानी में लगे मछली के जाल में फंस गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को जानकारी दी। युवक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे। वहीं शव मिलने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ वहां जुट गई। शव से दुर्गंध आने के कारण समीप लोग जाना नहीं चाहते थे। थानाध्यक्ष एम. रहमान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। छानबीन की जा रही है।
कोरोना में फिलहाल जिले की स्थिति है ठीक : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस