रोहतास। सोन नदी में पानी कम हो जाने के चलते लॉकडाउन का उल्लंघन कर झारखंड के रास्ते लोग सोन नदी पार कर जिले में प्रवेश कर जा रहे हैं। इस बात की सूचना पर सीआरपीएफ 47वीं बटालियन सी कंपनी के कमांडर सहायक समादेष्टा सुभाषचंद्र झा के नेतृत्व में सोमवार को दोनों राज्यों की सीमाओं पर निगरानी की गई। इस दौरान सोन नदी से आने वाले छह लोगों को पकड़कर क्वारंटाइन भी किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम के चलते सोन नदी में कई स्थानों पर पानी कम हो गया है। जिससे झारखंड के गढ़वा व पलामू जिले से लोग नौहट्टा एवं रोहतास प्रखंड के गांवों में आ जा रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में काम करने वाले मजदूर भी पैदल यात्रा करते हुए उस पार से चले आ रहे हैं और प्रशासन को बिना सूचना दिए अपने-अपने गांव में प्रवेश कर जा रहे हैं। जिससे गांवों में भी तनाव व्याप्त हो जा रहा है। इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन व सीआरपीएफ द्वारा उन्हें थर्मल स्क्रीनिग कराया जा रहा है। इसे ले यदुनाथपुर थानाध्यक्ष श्याम नंदन सिंह व सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा ने सोन नदी और उत्तर प्रदेश के सीमांत क्षेत्र सोनभद्र जिला के कोन थाना के निकट तक जाकर जायजा लिया। वहीं छत्तीसगढ़ से यदुनाथपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह कला गांव के सामने सोन पार कर रहे आधा दर्जन लोगों को पकड़कर सीआरपीएफ ने आइसोलेशन केंद्र में क्वारंटाइन कर दिया। ये सभी रायपुर (छत्तीसगढ़) से पैदल आ रहे थे। सबका थर्मल स्क्रीनिग कर उन्हें मास्क, साबुन व सैनिटाइज किया गया है।
आर्थिक अपराध इकाई ने बैंक घोटाले में शुरू की कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस