प्रखंड क्षेत्र के गांवों में अन्य राज्यो में काम करने गए लोगों के वापस आने से लॉकडाउन में भी कोरोना सक्रमण फैलने का भय ग्रामीणों को सताने लगा है। कुछ गांवों में ऐसे लोगों को वे घुसने नहीं दे रहे। ग्रामीण उन्हे पहले जांच कराने व क्वारंटाइन सेंटर में जाने की सलाह दे वहां से खदेड़ दे रहे हैं।
मालूम हो कि आए दिन सोन नदी पार कर अन्य राज्यों में मेहनत मजदूरी करने वाले लोग वहां काम बंद हो जाने से अपने घर पहुंच रहे हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों में काम करने गए मजदूर भोजन का भी मोहताज हो गए थे। उनका कहना है कि किसी तरह की व्यवस्था ठेकेदार द्वारा नही मिलने के कारण उनके समक्ष काफी परेशानी उत्पन्न हो गई थी। लॉकडाउन में पैदल ही अपने गांव पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि यात्रा के क्रम में रेड जोन से भी गुजर कर अपने घर आए होंगे। पुलिस-प्रशासन से लुक छिप कर आने वाले लोगों को ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसे लोगों को गांव वाले मेडिकल जांच कराकर अभी गांव से बाहर रहने की ही हिदायत दे रहे हैं। कुछ लोग अपने गांव से सटे जंगल मे रह रहे हैं। जबकि क्वारंटाइन सेंटर में रहने को गांव वाले सलाह दे रहे हैं।
आर्थिक अपराध इकाई ने बैंक घोटाले में शुरू की कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस