संस., लखीसराय : केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देश पर सेंट्रल स्कूल लखीसराय में सोमवार को क्रिएटिव एंड क्रिटिकल प्रैक्टिस विषय पर वाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। ऑनलाइन परीक्षा में कक्षा सप्तम से दशम के कुल 124 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जबकि 189 बच्चों ने वाट्सएप ग्रुप पर निर्धारित समय पर न तो ऑनलाइन हुए और न ही उसने अभिरुचि दिखाई। यह परीक्षा पंचम क्रिएटिव एंड क्रिटिकल प्रैक्टिस विषय पर आधारित ली गई। प्राचार्य देवनाथ राम ने बताया कि सोमवार की सुबह नौ बजे से वर्ग सप्तम से दशम के बच्चों को वर्गवार ऑनलाइन वाट्सएप के माध्यम से प्रश्न पत्र भेजा गया। जिन 124 परीक्षार्थियों ने निर्धारित समय दोपहर 12:30 बजे के पहले ऑनलाइन उत्तर पुस्तिका को वाट्सएप ग्रुप पर वापस भेजे हैं उनकी उत्तर पुस्तिका को मूल्यांकन के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय को भेज दी गई है।
वाहन जांच में 16,500 रुपये जुर्माना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस