्र रोहतास। पिछले माह लॉकडाउन लागू होने के बाद रविवार को दूसरी बार आयोजित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को मात देने में लोगों के सहयोग की जमकर सराहना की। इस दौरान वे एक बार फिर लोगों को जिदगी के लिए दो गज की दूरी बनाए रखने को बहुत जरूरी बताया। वे कोरोना वॉरियर्स के कार्यों की खूब सराहना की। पीएम की मन की बात को सुनने को लिए हर कोई उत्सुक दिखा। वहीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (शिक्षा) डॉ. आरपी निशंक सेमिनार के माध्यम से अभिभावकों से बात करेंगे। इस दौरान वे लाइव प्रसारण के माध्यम से अभिभावकों से वर्तमान परिस्थिति पर सुझाव भी लेंगे। पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। कतई गलतफहमी में न रहें कि हमारे पास कोरोना का वायरस नहीं आएगा। इसलिए सावधानी बरतें। चाहे स्वास्थ्यकर्मी हो या सुरक्षाकर्मी व अन्य सरकारीकर्मी। आपकी सेवा में लगे कोरोना योद्वाओं पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के लिए सरकार ने अध्यादेश लाकर कानून बनाया है। अब स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों पर हमला करने वालों को सात साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है।
उदयपुर कोक फैक्ट्री से हथियार बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस