वीरूपुर थाना क्षेत्र के बाद बड़हिया के बांस दरियापुर में फेंकी मिली हरी सब्जियां संसू., बड़हिया (लखीसराय) : प्रखंड क्षेत्र के बड़हिया एवं वीरुपुर थाना क्षेत्र में 10 दिनों के अंदर दो बार हरी सब्जियां लावारिस अवस्था फेंकी मिली है। इसको लेकर क्षेत्र में विभिन्न तरह की चर्चा हो रही है। रविवार को बांस दरियापुर के समीप एनएच 80 किनारे लगभग 15 बोरा में सैकड़ों किलोग्राम गोभी एवं बैंगन लावारिस अवस्था में फेंकी मिली है। सुबह-सुबह ग्रामीणों ने बड़हिया थाना को इसकी सूचना दी। मौके पर बड़हिया थाना के एएसआइ मनोज शर्मा ने पहुंचकर मामले की जांच की। थानाध्यक्ष के निर्देश पर तत्काल जेसीबी मंगवाकर सब्जी को सड़क किनारे गड्ढा खोदवाकर उसमें दफना दिया। सवाल उठता है कि 10 दिनों के अंदर दोनों थाना क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान इस तरह सैकड़ो किलोग्राम सब्जी यूं ही फेंके जाने का मामला क्या है। वीरूपुर थाना पुलिस अपने इलाके में फेंकी मिली हरी सब्जी को दफन करके मामला समाप्त कर लिया। वहीं अब बड़हिया थाना पुलिस ने भी सब्जी को दफन कर दिया। आखिर कौन कर रहा है ये सब, क्यों फेंकी जा रही है हरी सब्जियां ये सवाल क्षेत्र के लोगों के मन में है लेकिन सवाल का जबाव दे तो कौन। चर्चा यह भी है कि सब्जी की आड़ में कहीं शराब तो नहीं लाई जा रही है। माफिया शराब लेने के बाद सब्जियों को फेंक देता है और वाहन लेकर चालक वापस हो जाता है। इस संबंध में एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि 10 दिनों के अंदर बड़हिया प्रखंड क्षेत्र में दो जगह लावारिस सब्जी फेंके जाने का मामला संगीन जान पड़ता है। मामले की पुलिस द्वारा गहराई से जांच की जा रही है।
बीडीओ ने पैक्स दुकान का किया निरीक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस