नहाते समय टार्च जलाने को ले मारपीट में तीन घायल



स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलौथू उत्तर पट्टी मोहल्ला में चापाकल पर शनिवार की रात स्नान करते समय महज टॉर्च जलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायल एक युवक को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया ।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बलराम यादव उर्फ भोदू अपने चापाकल पर स्नान कर रहा था तभी पड़ोसी सीताराम यादव ने स्नान करते समय टॉर्च जला दिया। जिस पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से चाकू से हमला किया गया। जिसमें बलराम यादव समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बलराम यादव की मां धनेश्वरी कुंवर ने सीताराम यादव एवं उनके पुत्र बबलू यादव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
उदयपुर कोक फैक्ट्री से हथियार बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार