बीडीओ ने पैक्स दुकान का किया निरीक्षण

संसू., बड़हिया (लखीसराय) : प्रखंड की लक्ष्मीपुर पंचायत के पैक्स पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय एवं बीडीओ नीरज कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान पोषक क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों के लाभुकों से मिलकर अलग-अलग पूछताछ की गई। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर पंचायत के कुछ लाभुकों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की थी कि पैक्स दुकान के संचालक रेशमा कुमारी द्वारा लाभुकों को सिर्फ मुफ्त का चावल दिया जा रहा है, राशि लेकर मिलने वाला चावल एवं गेहूं नहीं दिया जाता है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ नीरज कुमार ने पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पैक्स के पोषक क्षेत्र के कई मोहल्ले में जाकर पूछताछ की गई। सभी ने बताया कि हमलोगों को खाद्यान्न मिला है। उन्होंने बताया कि जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को भेजी गई है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार