25 सौ राशन कार्डधारी एक हजार रुपये से हैं वंचित

संस, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा): सहरसा। सरकार द्वारा राशन कार्डधारियों के खाता में एक-एक हजार रूपये भेजे जाने की जहां कवायद चल रही है वहीं आधार सीडिग नहीं होने, बैक खाता संख्या मे त्रुटि होने या नाम मे गड़बड़ी रहने के कारण सिमरी प्रखंड के लगभग 25 सौ राशन कार्डधारी उक्त योजना के लाभ से वंचित हैं। जिसको लेकर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय वेश्म मे प्रखंड के डीलरों की बैठक एसडीओ वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक मे एसडीओ ने सभी संबधित डीलरों को डीबीटी के माध्यम से एक हजार रूपये के लाभ से वंचित राशन कार्डधारियों की सूची उपलब्ध कराते हुए 24 घंटे के अंदर त्रुटि को दूर कर सूची समर्पित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सामान्य राशन के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन सही वजन के साथ वितरित करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने बताया की अनुमंडल के तीनों प्रखंड में दस हजार से अधिक गरीब परिवारों की सूची तैयार की गई है। ऐसे सभी लोगों के खाते मे सर्वप्रथम एक एक हजार रूपये भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है। इसके बाद इस सूची में से ऐसे लोगों को चिह्नित कर राशनकार्ड मुहैया कराया जाएगा जो राशनकार्ड के हकदार होंगे। वही सरडीहा पंचायत के डीलर काजल कुमारी ने बताया कि 17 अप्रैल को उन को खाद्यान्न मिला दो दिन के अंदर उन्होंने लाभुको को राशन का वितरण कर दिया।परंतु लाभुक के अंगुठा लेने की मशीन उन्हें 20 को मुहैया करवाया गया। आखिर हम अब लाभुकों का अंगुठा कैसे लगा सकेंगे। बैठक मे डीलर सतीश मिश्र, मुकेश कुमार, अरविद लहेरी, रौशन कुमार, कुष्णकांत कुमार, सुभाष कुमार यादव, मो. शफी शाकिब, मशहरू राम सहित अन्य मौजूद थे।

सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर लोगों ने किया विरोध यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार