औरंगाबाद। गोह प्रखंड के मीरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता डाड़वा निवासी अशोक कुमार द्वारा उपभोक्ताओं के बीच रविवार को भी अनाज वितरण किया गया। इस दौरान उपभोक्ता बिना शारीरिक दूरी का पालन किए हुए ही राशन उठाव कर रहे थे। लाभुकों का कहना है कि जो भी उपभोक्ता शारीरिक दूरी का पालन करने की बात करता है। उसे पीडीएस दुकानदार के द्वारा डाटा फटकारा जाता है। मीरपुर के ग्रामीण शिवनंदन यादव, ललन यादव, नीरज कुमार, सूरज कुमार, नवनतिया देवी, ममता देवी, मालती देवी और संयुक्ता देवी समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि मूल्य से अधिक दर पर अनाज की आपूर्ति की जा रही है। वितरण हेतु प्रखंड कार्यालय द्वारा शिक्षक रामशरण यादव व मनोज दास को नियुक्त किया गया है। इसके बावजूद लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है। कुछ गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं है, अनाज के लिए डीलर के यहां चक्कर लगा रहे हैं।
कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाल रहे अधिकारी यह भी पढ़ें
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पाठक ने बताया कि गड़बड़ी की सूचना मिली है। मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस