रोहतास। स्थानीय प्रशासन ने कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा ट्रैक्टर पर लदा 85 बोरा चावल जब्त किया है। इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने संबंधित पीडीएस दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रामविलास चौधरी ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविद्र राय के प्रतिवेदन के आधार पर पीडीएस दुकानदार केदारनाथ पांडेय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरा-सासाराम रोड स्थित सहेजनी के पास स्थानीय लोगों की सूचना पर चावल लदे ट्रैक्टर को बीडीओ, एमओ व अन्य अधिकारियों ने पहुंच जब्त कर थाने ले गए। जिस जगह पर चावल जब्त हुआ, वहीं केदारनाथ पांडेय की पीडीएस दुकान है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस