संसू., मेदनी चौकी (लखीसराय) : कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में सरकार गरीबों की मदद के लिए 1,000 रुपये लाभुकों के खाते में दे रही है। बड़ी संख्या में लाभुकों का खाता आधार से लिक नहीं रहने के कारण राशि नहीं जा रही है। इसको लेकर टोला सेवकों एवं विकास मित्रों के माध्यम से त्रुटि सुधार करने के लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र के अवगिल रामपुर पंचायत में ही करीब 800 राशन कार्डधारी के बैंक खाते में आधार और मोबाइल नंबर का लिक नहीं किया हुआ है। शनिवार को क्षेत्र के अवगिल रामपुर पंचायत के अवगिल गांव के महादलित टोला स्थित सामुदायिक भवन में शिविर लगाकर विकास मित्र कैलाश सदा एवं टोला सेवक सुबोध सदा ने लाभुकों से आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति और मोबाइल नंबर जमा लिए गए। इस दौरान कागजात जमा करने को ले लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे शारीरिक दूरी भंग हो गई।
बाइक चालक से जुर्माना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस