सासाराम-आरा मार्ग पर संझौली बाजार के बस स्टैंड के पास शुक्रवार को करीब दो बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े फायरिग की। फायरिग की आवाज सुन लॉकडाउन में आवश्यक कार्यों को ले बाहर निकले लोग इधर-उधर भागने लगे। फिर मोटरसाइकिल सवार युवक कट्टा लहराते हुए आराम से बिक्रमगंज की ओर भाग निकले। युवकों द्वारा किस नीयत से बाजार में फायरिग कर दहशत फैलाई गई, अबतक स्पष्ट नहीं है। हालांकि ऐसी किसी भी तरह की घटना से पुलिस इंकार कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों का कहना है कि बिक्रमगंज की ओर से बाइक पर सवार दो युवक आए व बाजार में फायरिग की। लोग कुछ समझ पाते, तबतक वे कट्टा लहराते हुए आराम से निकल गए। घटना के कुछ देर बाद पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष केएन यादव ने बताया कि बाजार में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है। पुलिस गश्ती में ही थी। वैसे फायरिग की घटना को लोग कई एंगल से जोड़कर देख रहे हैं। दुकानदारों में भी भय व्याप्त है।
वृद्धाश्रम की सफाई एवं सैनिटाइज करने का निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस