औरंगाबाद। जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के टनकुपी गांव निवासी ब्रजेश कुमार की राजस्थान के जयपुर शहर में बीमारी से मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह उसका शव हसपुरा पहुंचा तो ग्रामीणों में कोरोना से मौत की अफवाह फैल गई। इस कारण शव लेकर जा रहे लोगों को विरोध का सामना करना पड़ा। मलहारा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर सिंह व अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया।
टनकुपी गांव के ब्रजेश कुमार (30 वर्ष) पुत्र कामेश्वर प्रसाद जयपुर में मजदूरी करता था। दस दिन पूर्व ब्रेन हैमरेज के कारण वह जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती था, जहां दो दिन पहले उसकी मौत हो गई। उसके साथ वहीं पर काम कर रहे गांव के मनोज कुमार व संतोष कुमार समेत कुछ रिश्तेदार शव लेकर एंबुलेंस से गांव पहुंचे। गांव पहुंचे लोगों को कोरोना की दहशत के कारण ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। सोशल साइट्स पर भी कोरोना से मौत की अफवाह फैल गई। बाद में मुखिया चंद्रशेखर सिंह व प्रशासन की भूमिका से अफवाह शांत हुई और मुखिया ने लोगों को सच्चाई बताई। साथ में आए मनोज व संतोष को उच्च विद्यालय मलहारा में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। जबकि साथ आए रिश्तेदार वापस अपने घर लौट गए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस