औरंगाबाद। दो युवकों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले प्राथमिकी में दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जमानतीय धारा होने के कारण दोनों युवकों को थाना से ही जमानत दे दी गयी लेकिन दो बाइक एवं दो मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई दाउदनगर थाना के एएसआइ सुदामा राम के नेतृत्व में पुलिस द्वारा नहर रोड में सिचाई विभाग के आइबी के पास अहले सुबह पुलिस द्वारा की गयी। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती के क्रम में देखा गया कि उक्त स्थान पर पांच-छह की संख्या में युवक बाइक के साथ खड़े हैं।तीन युवक पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहे। लेकिन भगवान बिगहा निवासी पिटू कुमार और केरा निवासी टुनटुन कुमार को बाइक और मोबाइल के साथ पकड़ लिया गया।दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जमानतीय धारा होने के कारण दोनों युवकों को थाना से ही जमानत दे दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि जो लोग भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे,उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर से शव लेकर पहुंचे लोगों को करना पड़ा विरोध का सामना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस