रोहतास। कोरोना वायरस से लड़ने और इससे बचाव के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कमर कस ली है। इसके लिए प्रतिदिन कोई न कोई कार्यक्रम किया जा रहा है। इस महामारी से बचने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पूरे जिले में साफ सफाई की व्यवस्था और जरूरी सामानों की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव उमाशंकर ने सीजेएम आलोक कुमार पांडेय के साथ खैरी बभनगांवा स्थित सहारा वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने सभी वृद्धजनों को मास्क पहनने, साफ सफाई से रहने, फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करने तथा वहां के कर्मियों को स्वच्छ एवं पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर परिषद को भी वृद्धाश्रम की साफ सफाई के साथ उसे सैनिटाइज करने का निर्देश दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस