रोहतास। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जहां रेल कर्मी कुछ गांव को गोद लेकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर, साबुन उपलब्ध करा सुरक्षा व्यवस्था की जवाबदेही संभाल रहे हैं। वहीं रेल कर्मियों के स्वजन भी इस महामारी से बचाव के लिए मदद को आगे आने लगे हैं। डेहरी स्टेशन पर कार्यरत यातायात निरीक्षक विनय कुमार का पूरा परिवार मास्क बनाने के काम में लगा है। और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के रेल कर्मियों को उसे निशुल्क उपलब्ध कराता है। अभी तक रेल मंडल के कर्मियों को दो हजार मास्क इनके द्वारा उपलब्ध कराया जा चुका है। आगे भी इस कार्य में मदद करने की इनकी सोच है।
कोरोना के दस्तक देने के बाद भी सैनिटाइजेशन के प्रति दिख रही उदासीनता यह भी पढ़ें
यातायात निरीक्षक विनय कुमार कहते हैं कि आर्ट ऑफ लिविग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी में पूरे परिवार की आस्था है। उनसे और रेलवे कर्मियों द्वारा गांव को गोद लेकर किए जा रहे कार्यों से प्रेरणा मिली और हम सभी परिवार पत्नी सुनीता चौरसिया, पुत्र प्रत्यूष कुमार विनय, पुत्री वैष्णवी विनय ने आपस में विचार-विमर्श कर लॉकडाउन में पढ़ाई के साथ साथ समय निकालकर इस कार्य में लग जाते है। सुनीता चौरसिया कहती हैं कि हमलोगों का थोड़ा सा समर्पण भी अगर देशवासियों के लिए लाभकारी होता है, तो मैं अपने आप को धन्य मानुंगी। बताते चले कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के संकेत एवं दूरसंचार विभाग के रेलकर्मियों के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने तथा असहाय और बेबस लोगों को भूखे पेट नही रहने देने के संकल्प के साथ मुड़ियार ग्राम को गोद लेकर मिसाल पेश की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस