औरंगाबाद। नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के सचिव द्वारा भीसी में दिए गए निर्देश के आलोक में निकाय स्तर पर राशन कार्ड से वंचित सुयोग्य परिवारों को राशन कार्ड के बनाने हेतु सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है। सर्वेक्षण के लिए दो दिनों का समय निर्धारित किया गया है। सर्वेक्षण के उपरांत शुक्रवार को सचिव की अध्यक्षता में फिर से भीसी आयोजित की जानी है। उनके निर्देश के आलोक में नगर परिषद दाउदनगर में नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी द्वारा सर्वेक्षण कार्य के लिए शहर के सभी 27 वार्डों में विकास मित्रों एवं अनुश्रवणकर्ता की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने निर्देश दिया गया है कि अनुश्रवणकर्ता स्वयंसेवी समूह की महिलाओं, फुटपाथ विक्रेता, आश्रयविहीन, भिखारी, कूड़ा चुनने वाले, घरेलू श्रमिक, मोची, फेरीवाला, सफाई कर्मी, परिवहन कर्मी ,सुरक्षाकर्मी, रिक्शा चालक इत्यादि का भी सर्वेक्षण करेंगे। प्रतिदिन का सर्वेक्षण रिपोर्ट नगर प्रबंधक उपलब्ध कराएंगे।
सीआरपीएफ ने वितरित की कोरोना से बचाव की सामग्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस