लखीसराय। बिहार एवं लखीसराय जिले के पड़ोसी जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लखीसराय जिला प्रशासन ने अपनी सीमा को सील कर दिया है। इसके तहत लखीसराय से जुड़ी पटना, जमुई एवं मुंगेर की सीमा पर बांस का बैरियर लगाकर वहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी एवं एसपी सुशील कुमार के संयुक्त आदेश के अनुसार मुंगेर जिले की सीमा रसूलपुर-बाहा चौकी के पास एनएच 80 पर, पटना जिले की सीमा पचमहला ओपी के पास, जमुई जिले की सीमा घोंघसा एवं तेतरहट गांव के पास सील किया गया है। यहां पर आवश्यक सेवा के वाहनों एवं अंतर जिला पास वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति है। यदि दूसरे जिले के लोग कार्यालय ड्यूटी से भी आना-जाना चाहेंगे तो उन्हें इसकी इजाजत नहीं है। लॉकडाउन अवधि तक वैसे कर्मचारियों को अपने ड्यूटी वाले जिले में ही रहना होगा। गुरुवार को एसपी सुशील कुमार ने खुद सीमा पर जाकर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अंतर जिला वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वैसे वाहन ही एनएच या एचएच होकर इस जिले में प्रवेश करेंगे जो आवश्यक सेवा में हैं।
प्रतापपुर के पास कार दुर्घटना में दो की मौत, तीन गंभीर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस