रोहतास। लॉकडाउन के बीच 1857 के योद्धा बाबू कुंवर सिंह को उनके जन्मदिन पर लोगों ने अपने-अपने घरों में याद किया। इस महान सेनानी को लोगों ने श्रद्धांजलि दिया। तमन्ना इंडेन के संचालक मनीष कुमार सिंह उर्फ टिल्लू सिंह ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह हमारे गौरवशाली इतिहास हैं। 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के दांत उन्होंने खट्टे कर दिए थे।
उन्होंने देश के लिए अपने प्राण की आहुति दे दी, लेकिन कभी हार नहीं मानी। वीर कुंवर सिंह को उनके जन्मदिन पर डॉ. कामेंद्र सिंह, डॉ. सोनम सिंह, द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार, प्रशासक अर्चना सिंह, एसटी एसएन ग्लोबल स्कूल के निदेशक प्रकाश आनन्द, वीर कुंवर सिंह कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन, प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिजीत आनंद, वीर कुंवर राजबहादुर सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनोद सिंह, साईं बीएड कॉलेज के सचिव धनंजय कुमार सिंह ने भी वीर कुंवर सिंह को याद करते हुए प्रेरणास्त्रोत बताया।
नौहट्टा में जरूरतमंदों के बीच बांटी गई राहत सामग्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस