नौहट्टा में जरूरतमंदों के बीच बांटी गई राहत सामग्री



स्थानीय बस स्टैंड में मुखिया लालमुनी देवी ने प्रशासन की देखरेख में जनजातियों परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। मुखिया ने बताया कि दो दिन पहले ही जरूरतमंद छह सौ परिवारों की सूची तैयार की गई थी। लॉकडाउन के बीच शारीरिक दूरी नियम का पालन करते हुए बारी-बारी से परिवार के एक-एक सदस्य को बुलाकर राहत सामग्री दी गई। बीडीओ बैजू मिश्र ने कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है। इससे बचाव के लिए घर में रहें व अपने आस-पास स्वच्छ रखें। दो लोग जिला में संक्रमित हो चुके हैं। थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह ने अपील की कि भीड़भाड़ से परहेज करें। पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू किया गया है। कानून का पालन नहीं करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार