फिजिकल डिस्टेंस के साथ बालू का होगा खनन कार्य



रोहतास। सरकारी निर्माण कार्य में लॉकडाउन बाधित न हो इसे ले खनन विभाग ने शर्त के साथ कार्य करने की अनुमति प्रदान की है। बालू घाट पर फिजिकल डिस्टेंस कायम करते हुए कार्य करने की अनुमति बंदोबस्तधारकों को दिया गया है। साथ ही खनन कार्य में लगे मजदूर खाने-पीने का समान बाहर से नहीं लाएंगे। उसकी भी व्यवस्था पट्टाधारक ही करेंगे।
खनन के सहायक निदेशक विकास कुमार पासवान ने बताया कि सरकारी निर्माण लॉकडाउन में प्रभावित न हो इसे ले शर्त के साथ बालू व मिट्टी का खनन कार्य करने की अनुमति दी गई है। पूरे कार्य का समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन हो रहा है कि नहीं। लॉकडाउन में मिली छूट से संबंधित निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित बंदोबस्तधारक पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जिले में 125 ईंट भट्ठा संचालित होते हैं। जिसमें से फिलहाल 82 का सर्वे कर उसे चालू करने का पास संबंधित ईंट-भट्टा संचालकों को दिया गया है। उन्हें भी फिजिकल डिस्टेंस के साथ अन्य शर्तों का अनुपालन करना होगा। सरकार की तरफ से वर्तमान में सरकारी निर्माण कार्य के लिए ही अनुमति मिली है।
नौहट्टा में जरूरतमंदों के बीच बांटी गई राहत सामग्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार