रामगंज का क्वॉरेंटाइन रामगंज या दिल्ली रोड पर होटलों में करें - लाहोटी

घनी आबादी क्षेत्रो में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की गलती न करें सरकार:-लाहोटी

कृषि केंद्र दुर्गापुरा, संस्कृत विश्वविद्यालय त्रिवेणी नगर को क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं बनने देंगे:- लाहोटी
जयपुर के पूर्व महापौर व सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने बताया कि जयपुर में कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
प्रशासन द्वार घनी आबादी वाली कॉलोनियों में भी लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जा रहे है, जो कि हठधर्मी से भरा अदूरदर्शी निर्णय है।
यह निर्णय कही सम्पूर्ण गुलाबी नगर वासियो को कोरोना त्रासदी की आग में झोंकने जैसा साबित नही होजाये।
लाहोटी ने बताया कि कोरोना संदिग्ध लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनने पर क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य खतरे में पड़ सकता है।
लाहोटी ने आरोप लगाया कि सरकार ने आनन-फानन में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के घनी आबादी क्षेत्र में दर्जनों कॉलोनियों के मध्य दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र व संस्कृत विश्वविद्यालय, त्रिवेणी नगर में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने जैसा अदूरदर्शी पूर्ण निर्णय लिया है। जिससे इस क्षेत्र के आसपास में रहने वाले नागरिको में दहशत का माहौल है।
नागरिकगण क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये जाने से अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। राज्य सरकार/ जिला प्रशासन के उक्त निर्णय से पूरे क्षेत्र में दहशत ओर डर का माहौल व्याप्त है।
क्वॉरेंटाइन सेंटर से जरा सी लापरवाही/चूक से यहां के आसपास के निवासियों में संक्रमण का खतरा तो नही फैल जाएगा। जिससे क्षेत्र में डर और भय का माहौल व्याप्त है।
लाहोटी ने बताया कि स्थानीय विकास समितियों / सामाजिक संस्थाये व स्थानीय नागरिक क्वॉरेंटाइन सेंटर नही बनाये जाने के मांग कर रहे है और अपनी चिताओं से अवगत कराते हुए मदद की मांगी की।
लाहोटी ने कहा कि क्षेत्रवासियों की चिंता व आशंकाएं बिल्कुल सही हैं। संस्कृत विश्वविद्यालय व दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में कोरोना मरीजों को रखने से इस क्षेत्र में जो वर्तमान में कोरोना मुक्त है, जो जरा सी प्रशासनिक लापरवाही/ मानवीय चूक से सम्पूर्ण सघन आबादी क्षेत्र में संक्रमण फैलने की सम्भावना के बढ़ जाने की आशंका को नकारा नही जा सकता है।
लाहोटी ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन के आदेश को पूर्ण रूप से अदूरदर्शी, जनविरोधी व अमानवीय करार दिया और साथ ही पूरे शहर को कोरोना की त्रासदी की आग में झोंकने जैसा बताया।
लाहोटी ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से निवेदन किया कि वे अपनी हठधर्मिता को छोड़कर जनहित में उक्त निर्णय को तुरंत वापस लेवे।
लाहोटी ने सुझाव दिया है कि रामगंज के कोरोना से पीड़ित/संदिग्ध मरीजो को उनके निवास के स्थान के नजदीक ही या दिल्ली रोड पर बने हुए आलीशान होटल जो वर्तमान में खाली भी पड़े है उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर बना कर राज्य सरकार जिला प्रशासन जयपुर शहर के घनी आबादी के स्थानीय नागरिकों में व्याप्त भय को समाप्त कर सकती है।
लाहोटी ने अंत में राज्य सरकार/जिला प्रशासन को अपनी हठधर्मिता को छोड़ अपने अदूरदर्शी निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया साथ ही चेताया कि यदि जन भावनाओ की अवेहलना की तो राज्य सरकार/जिला प्रशासन का यह निर्णय पूरे जयपुर शहर को आग में झोंकने जैसा साबित होगा। जिसके भविष्य में गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

अन्य समाचार