लखीसराय। कोरोना महामारी को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सभी राशन कार्डधारी परिवारों को बिहार सरकार की ओर से एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। सहायता राशि लाभुकों के खाते में सुनिश्चित करने को लेकर बीडीओ मनोज कुमार ने आदेश जारी करते हुए प्रखंड क्षेत्र की दस पंचायतों में एक-एक नोडल पदाधिकारी को नियुक्त किया है। उन्होंने प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों को सभी लाभुकों के आधार नंबर में अंकित नाम, पता, राशन कार्ड व बैंक खाता में अंकित नाम व पता का मिलान सुनिश्चित कर कार्यालय को दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
बड़ी दरगाह के जरूरतमंदों के बीच बांटा गया राशन यह भी पढ़ें
---------
पंचायत व प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी
- इटौन पंचायत में नारायण चौधरी, प्रबंधक, जीविका कार्यालय चानन।
- भलूई पंचायत में चंद्रभूषण कुमार, कृषि समन्वयक, चानन।
- कुंदर पंचायत में राजेश कुमार सोरेन, जेई।
- लाखोचक पंचायत में कृष्ण किशोर कुमार, कृषि समन्वयक।
- गोहरी पंचायत में रामप्रवेश सिंह, कृषि समन्वयक।
- मलिया पंचायत में रामप्रवेश कुमार, कृषि समन्वयक।
- संग्रामपुर पंचायत में सुधीर कुमार, तकनीकी सहायक।
- खुटुपार पंचायत में मुकेश कुमार शर्मा, बीपीआरओ, चानन।
- जानकीडीह पंचायत में अवधेश ठाकुर, बीईओ, चानन।
- महेशलेटा पंचायत में सुमित कुमार, पर्यवेक्षक चानन।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस