अवैध राशि उगाही की शिकायत

सहरसा। जन वितरण प्रणाली के राशन कार्ड में नाम जोड़ने को लेकर जीविका दीदी द्वारा अवैध राशि वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों द्वारा बीडीओ मनोज कुमार को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रखंड के खहमोती पंचायत के भोरा गांव के ग्रामीण बबीता कुमारी, मनीषा कुमारी, पुनपुन यादव, कदम कुमार, छोटू कुमार, अमित कुमार, आशीष कुमार, भवेश कुमार, चरित्र यादव सहित अन्य ने दिए आवेदन में कहा है कि जन वितरण प्रणाली में बनाए जा रहे राशन कार्ड में नाम जोड़ने को लेकर जीविका दीदी द्वारा अवैध राशि की उगाही की जा रही है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वीडियो हमको भी देखने को मिला है। हमने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है।
प्रसव पीड़िता को रेफर करने से करें परहेज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार