संसू., मेदनी चौकी (लखीसराय) : मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में खुदकशी का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस की तत्परता से बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार निर्धन दास के पुत्र सोनू कुमार (22) घरेलू विवाद के कारण मंगलवार को नौ बजे दिन में घर में रखे केरोसिन छिड़क कर आग लगाने की कोशिश कर रहा था। इतने में झगड़े की सूचना पर मेदनी चौकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे और आग लगाने के प्रयास कर रहे युवक को पकड़ लिया। उसे नहला कर उसके माता-पिता और भाई को समझा बुझाकर सुलह कराया और दो ग्रामीणों के जिम्मे उक्त युवक को छोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक सोनू कुमार होली के पहले दूसरे राज्य से घर लौटा था और जेब खर्च को लेकर अपने छोटे भाई से लड़ाई कर रहा था। मां बाप ने इसका विरोध करते हुए छोटे बेटे का पक्ष ले लिया। इससे गुस्से में आकर सोनू केरोसिन उड़ेल लिया और माचिस जलाने का प्रयास कर रहा था। ऐन वक्त पर पुलिस ने पहुंच कर उक्त युवक को हिरासत में लेकर उसकी जान बचाई। कायदे से पुलिस को खुदकशी का प्रयास करने के आरोप में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
कोरोना की प्राथमिक जांच के बाद ही मरीजों को ओपीडी में इंट्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस