नंदनामा पंचायत में नहीं हुआ सैनिटाइजर का छिड़काव

संसू., रामगढ़ चौक (लखीसराय) : रामगढ़ चौक प्रखंड के नंदनामा पंचायत के किसी भी गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं करवाया गया है। शाहनगर गांव के वार्ड सदस्य संघ के रामगढ़ चौक प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत के उप मुखिया मनीष कुमार यादव, महादेवा गांव के वार्ड नंबर-तीन के वार्ड सदस्य रामाकांत मंडल, बोधनगर गांव के वार्ड सदस्य कमल मांझी, बरूई गांव के वार्ड नंबर-13 की वार्ड सदस्य सीता देवी, नंदनामा गांव के वार्ड नंबर-चार के महादलित टोला की वार्ड सदस्य रेखा देवी, रामनगर गांव के वार्ड नंबर-12 के वार्ड सदस्य जयराम तांती, ग्रामीण ललन सिंह, बटोरन राम, पिटू मालाकार, टुनटुन मिस्त्री, गणेश राम, नरेश मांझी, सुधीर मांझी आदि ने बताया कि लॉकडाउन-टू लागू होने पर पंचायत के किसी भी गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं कराया गया। पंचायत के उप मुखिया मनीष कुमार यादव ने बताया कि पंचायत में सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं कराया गया। बीडीओ को फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं किया जाता है। महादलित टोला में कई परिवार के पास राशन कार्ड नहीं रहने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार