दाउदनगर प्रखंड के अंछा पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन देकर अंछा पैक्स के गोदाम में गेहूं का भूसा रखने का आरोप पूर्व पैक्स अध्यक्ष एवं उनके परिवार के सदस्यों पर लगाते हुए गोदाम को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। सिंह ने आवेदन में कहा है कि सरकारी गोदाम होते हुए भी वे भाड़े पर गोदाम लिए हुए हैं और सरकारी गोदाम को जब खाली करने के लिए बोला जाता है तो पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामबचन सिंह एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा खाली नहीं किया जा रहा है। आवेदन में कहा गया है कि उनके पास अतिक्रमण किए गए गोदाम का फोटो भी उपलब्ध है। उन्होंने जांच-पड़ताल कर गोदाम को खाली कराने की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि जिला सहकारिता विभाग एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भी भेजी गयी है। वह इस संबंध में पूछे जाने पर बीसीओ अमरनाथ कपूर ने कहा कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा सरकारी गोदाम बनने के बाद अभी तक चाभी हैंडओवर नहीं किया गया है। चाभी हैंडओवर करने के लिए पूर्व पैक्स अध्यक्ष को पत्र द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, जिसकी प्रतिलिपि डीसीओ को भी भेजी जाएगी।
शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी आग, दम घुटने से मां-बेटे की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस