जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के सोनहन में स्थित बैंक से पैसा निकाल कर जाने के क्रम में मां व बेटी से मारपीट कर उनका पैसा व पासबुक लेकर गांव का ही एक आदमी व उसके स्वजन भाग गए। इसको लेकर पीड़िता ने सोनहन थाने में आवेदन दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता संतु बिद की पत्नी हीरावती देवी अपनी पुत्री ज्योति कुमारी के साथ शुक्रवार को सोनहन पंजाब नेशनल बैंक में पैसा निकालने के लिए आई हुई थी। पैसा निकालकर वो अपनी बेटी के साथ जा रही थी। इसी बीच एक क्लीनिक के पास जैसे ही पहुंची तो पहले से ही वहां मौजूद गांव के रामचंद्र बिद का पुत्र रितेश कुमार गंदी गंदी गालियां देने लगा। मां व बेटी ने भी जब उसका जवाब दिया तो रितेश ने ज्योति का गला दबाकर मारने की कोशिश की और मुक्का से मारने लगा। मौके पर ही ज्योति बेहोश हो गई। मां ने छुड़ाने का प्रयास किया तो उसको भी मारा। उसी समय रामचंद्र की पत्नी डोली देवी, उनकी पुत्री रूबी देवी, रितेश की पत्नी सभी मिलकर हिरावती को मारने लगी। इसी क्रम में पैसा व पासबुक लेकर चले गए। आसपास के लोग आने लगे तो धमकी देते हुए सभी भाग गए। मारपीट के बाद महिला ने सदर अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराया। उसके बाद सोनहन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इस संबंध में सोनहन थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस