सहरसा। ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार ने सूबे के सभी कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर 20 अप्रैल से सड़क व पुल निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश दिया है। इसमें बताया है कि कोरोना को लेकर सभी कार्यालय बंदकर दिया गया था, लेकिन अब 20 अप्रैल से कार्यालय खुलेंगे और परियोजनाएं संचालित की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि कोई ग्रामीण पथ, पुल, परियोजना का कार्य स्थल शहरी सीमा में अवस्थित हो तो बाहर से श्रमिकों को लाए बगैर स्थानीय श्रमिकों के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन किया जाय। अभियंता व संवेदक को कार्यस्थल पर आने-जाने के लिए छूट दी जाएगी। कार्यालय में भी कर्मी शारीरिक दूरी बनाकर कार्य करेंगे। कनीय अभियंता व वरीय अभियंता कार्यस्थल का जायजा लेते रहेंगे और यदि किसी कार्यस्थल पर लापरवाही या असुरक्षा सामने आती है तो तत्काल कार्य बंद कर संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा है कि कार्य आरंभ करने के समय उपलब्ध सामग्री को प्रयोग में लिया जाय और संभावित मानसून को देखते हुए मिट्टी के कार्य को प्राथमिकता दी जाय। निर्माण सामग्रियों के परिवहन पर किसी तरह की रोक नहीं रहने की बात उन्होंने कही है। कार्य स्थल पर कर्मी कम से कम छह फीट की दूरी में कार्य करेंगे और कार्य स्थल पर थर्मल स्केनर, सेनिटाइजर, साबुन, पानी आदि की उपलब्धता रहेगी। अगर किसी में संदिग्ध लक्षण दिखेंगे तो उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। हालांकि निर्माण सामग्री के परिवहन हेतु स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
तीन मई तक पार्सल स्पेशल ट्रेन का किया गया विस्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस