डीलर करें मानक के अनुसार खाद्यान्न का वितरण

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : मंगलवार को मटिहानी के जदयू विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह की देखरेख प्रखंड के सीमावर्ती प्रखंड शाम्हो में 150 गरीब मजदूर लोगों के बीच सूखा राहत सामग्री का वितरण किया गया। वितरण के दौरान विधायक ने अपने प्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं को मोबाइल से निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड कीन तीनों पंचायत में सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनाज को शत-प्रतिशत डीलरों द्वारा वितरण कराने की बात कही। किसी प्रकार का वितरण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को राशन वितरण की निगरानी करने का निर्देश दिया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार