लखीसराय। प्लस टू उच्च विद्यालय माणिकपुर में संचालित क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे 210 मजदूरों में 20 मजदूरों को गुरुवार को 14 दिन पूरा होने पर घर भेज दिया गया। माणिकपुर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक पटेल ने बताया कि जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय महतो ने गुरुवार को क्वारंटाइन सेंटर पर 40 मच्छरदानी, मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे मजदूरों के लिए चाय, नाश्ता, दोपहर के भोजन में चावल तथा रात्रि में पुरी दी जा रही है। इस कार्य में ब्रजेश कुमार, पवन चौधरी आदि ग्रामीण अपना-अपना सहयोग दे रहे हैं।
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती छह लोगों का दोबारा लिया गया स्वाव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस