Coronavirus LIVE: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 58 नए केस, राजधानी में 503 में से 320 मरकज के मामले

दुनिया के 200 से ज्यादा देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के चपेट में हैं. दुनिया में 11 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 3374 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 3030 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 77 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस के खतरे को हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. जिसका आज 12वां दिन है. COVID-19 से जुड़ी हर खबर के लिए
Coronavirus Latest Updates:
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 5, 2020 पल्लवी जैन प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 193 और मृतकों की संख्या 12 हो गई है. पल्लवी जैन प्रमुख सचिव स्वास्थ्य खुद पॉजिटिव हैं. हेल्थ बुलेटिन के साथ महिला अधिकारी ने खुद की भी जानकारी देते हुए कहा कि मैं स्वस्थ हूं. दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 503 हुए, जिसमें 320 मरकज के केस भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में 58 नए मामले सामने आए (19 मरकज के). दिल्ली में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 7 हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक मौत हुई है. जयपुर में आज सबसे अधिक 39 केस आए हैं. अकेले SMS अस्पताल से 29 केस. SMS मेडिकल कॉलेज की कैंटीन संचालक को भी आज ही निकला था कोरोना पॉजिटिव. राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 47 नए केस, राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या हुई 253. पूर्वी गोदावरी जिले के एक चर्च में पाम संडे प्रार्थना के लिए लॉकडाउन के बीच 150 लोगों को इकट्ठा करने के आरोप में पुलिस ने आज एक पादरी को गिरफ्तार कर लिया. - ANI (@ANI) April 5, 2020 उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद राज्य में आए 1,205 लोगों को अब तक क्वरंटीन में रखा गया है. मुंबई में आज 103 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 433 है. आज 8 लोगों की मौत हुई. इसके साथ मरने वाले लोगों की संख्या 30 हो गई है. 20लोगों को आज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. कुल 54 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है: नगर निगम ग्रेटर मुंबई - ANI (@ANI) April 5, 2020 NDMC अस्पताल के 30 कर्मचारी जो COVID-19 पॉजिटिव सेनिटेशन वर्कर के संपर्क में आए थे, उन्हें होम क्वरंटीन के तहत रखा गया है. अमृतस्सर में कोरोना वायरस के मरीजों की गिनती हुई 10. कृष्णा नगर के संक्रमित की पत्नी भी पाई गई कोरोना पॉजिटिव. मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर जिन्हें Covid-19 का परीक्षण किया था, उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पंजाब में करोना वायरस के पॉजिटिव केस बढ़ कर 68 हो गए है. 3 और मामले आज सामने आए है, जिसमें 1 लुधियाना, 1 एसएएस नगर और 1 बरवाला में. लुधियाना में संक्रमित पाए गए व्यक्ति ने दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लिया था. अब तक 6 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल का कहना है कि कोरोना की मरीज एक 53 वर्षीय महिला का आज एमजीएम अस्पताल में निधन हो गया. इंदौर में अब तक कुल 9 मौतें हुई हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 COVID-19 के हवा से फैलने का कोई प्रमाण अभी तक नहीं मिला है: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) - ANI (@ANI) April 5, 2020 आज कोविड से संबंधित कैबिनेट सेकेट्री ने जिले के अधिकारी और मुख्य सचिव से बात किया. जहां मेडिकल इक्यूपमेंट बन रहा है उसे सुचारू रूप से चलाने को कहा गया. जिन जिलों में कोविड के ज्यादा केस हैं वहां के कलक्टर ने खासतौर पर प्रेजेन्टेशन दिया केबिनेट सेकेट्री के सामने. अबतक देश के 274 जिलों में कोविड के केस आ चुके हैं. सभी जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट सेल बनाने को कहा है. भारत में COVID-19 के अब तक कुल 3374 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें कल से अब तक 472 नए मामले शामिल हैं. वहीं कुल 79 मौतों की सूचना है. कल से 11 अतिरिक्त मौतें हुई हैं. 267 व्यक्ति ठीत हुए हैं: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) April 5, 2020 कश्मीर में 14 नए COVID-19 मामलों का पता चला है, जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमित 100 के पार. मारकज के 32 उपस्थित लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPEs) और N95 मास्क की कमी है. आपूर्ति के लिए केंद्र और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क में आज 15,000 PPE प्राप्त करना. 5 लाख PPE के लिए अनुरोधित केंद्र, केवल 4,000 प्राप्त किए गए हैं. पीएम मोदी ने आज 2 पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल को फोन किया और COVID-19 संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने इसी तरह 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और देवेगौड़ा को COVID-19 पर चर्चा करने के लिए बुलाया. उन्होंने सोनिया गांधी, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, केसीआर, स्टालिन, प्रकाश सिंह बादल जैसे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी बुलाया. तेलंगाना में COVID-19 पॉजिटिव केस 300 पार कर गए. अब तक तेलंगाना में कुल 302 कोरोना सकारात्मक मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में COVID-19 रोगियों की वर्तमान संख्या 690 है. अब तक, मुंबई 29, पुणे 17, पीसीएमसी 04, अहमदनगर 3, औरंगाबाद 2, ऐसे 55 लोगों को नए रूप में पहचाना गया है. अब तक 56 लोगों को ठीक किया गया है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राज्य में अब तक कुल 13 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इनमें से 6 दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। सभी से अपील है, जिन्होंने तबलीगी जमात में भाग लिया, आज शाम 5 बजे तक अपनी पहचान का खुलासा करें अन्यथा सरकार को मजबूर होकर कार्रवाई करनी होगी: हिमाचल प्रदेश CM - ANI (@ANI) April 5, 2020 धारावी में आज 21 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके पहले 5 लोग धरावी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 1 धरावी में स्वीपर था, जिसकी ड्यूटी धरावी इलाके में थी लेकिन वो वर्ली में रहता था इसलिए उसे धरावी की लिस्ट में नही रखा गया है. इस वक्त 4 एक्टिव केस हैं. एक कि मौत हो चुकी है. 15 लोगों को राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्वारंटीन के लिए रखा गया है. करीब 3000 हज़ार लोगो को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है. वाराणसी में 4 थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कुछ इलाकों को सील किया गया. वाराणसी के मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर के जिन इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले या कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जहां घर हैं, उस एरिया में ऐतिहातन सभी को सुरक्षित रखने के लिए इलाके को सील किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि चार थाना क्षेत्र के सभी इलाक़ों में कर्फ्यू नहीं है. लॉकडाउन के बाद भी लोगों का आना जाना और घर से निकलना नहीं रुक रहा था, इसलिए इन इलाक़ों को सील किया गया है. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल से 70 वर्षीय COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति को आज छुट्टी दे दी गई, ठीक होने के बाद, पिछले 24 घंटों में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया के मुताबिक, इंदौर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है. आज कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुल मामले 122 हो गए हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 पुणे में 69 वर्षीय एक कोरोना मरीज का निधन हो गया. यह महिला एक्यूट कैल्कुलेस कोलेसिस्टिटिस से पीड़ित थी. डॉ. अशोक नंदापुरकर (सिविल सर्जन पुणे) के मुताबिक जिला आज पुणे में कोरोना से संबंधित यह तीसरी मौत है. जिले में कुल मौतों की संख्या 5 हो गई है. This is the third death related to COVID19 in Pune today, taking the total death toll in the district to 5. #Maharashtra - ANI (@ANI) April 5, 2020 गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के मुताबिक जिले में दो और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या जिले में 5 पहुंच गई है. CMO, मेवात (हरियाणा) के मुताबिक तबलीगी जमात से लौटे 4 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेवात में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना के 16 और केस पॉजिटिव. उत्तर प्रदेश में संख्या 250 पर पहुंच गई है. लखनऊ में 7,बांदा 1,लखीमपुर खीरी 3,रायबरेली 2,आगरा में 3 और केस पॉजिटिव. केजीएमयू की लैब ने आज 16 केस के पॉजिटिव होने की पुष्टि की. कल शाम तक आंकड़ा 234 का था. सीएम योगी अदित्यनाथ शाम 5 बजे प्रदेश भर के धर्मगुरुओं से बात करेंगे. सभी जिलो के मुख्यालयों पर डीएम के माध्यम से होगी बात. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे धर्मगुरु. कोरोना के संबंध में होगी कॉन्फ्रेंस. झारखंड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है. रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना का तीसरा संक्रमित मरीज बोकारो के चंद्रपुरा स्थित तेलो का रहने वाली महिला. वह अपने पति और अन्य दो दंपती बांग्लादेश गई थी. - ANI (@ANI) April 5, 2020 आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 226 हुई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 दिल्ली: कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज़ आज AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया. अभी उसकी हालत स्थिर है. उसके कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे का अभी इंतजार है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूरत में आज एक और महिला की मौत के साथ गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. आज 14 नए मामलों के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 122 हुई. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 55 मामले हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं (तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है) अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या 210 है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने बताया कि कोरोना वायरस के 3 और मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, अब तक कुल 10 मरीज़ों में से 7 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 30 लोगों में 23 का टेस्ट नेगेटिव आया है, अभी 7 की रिपोर्ट आने का इंतजार है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 3374 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 3030 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 77 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 16 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU), लखनऊ जिला निगरानी अधिकारी के मुताबिक गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है, इसमें 8 नए पॉजिटिव केस भी शामिल हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है (ये पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए). इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48 हो गई है. झुंझुंनू में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. यहां कुल संख्या 8 हो गई है. राजस्थान के दौसा में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. आज सुबह रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये तबलीगी जात से कुछ दिन पहले लौटे थे. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 अमेरिका में संक्रमित का आंकड़ा 3 लाख पार हो चुका है और 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की खेप भेजने का आग्रह किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की बीच शनिवार शाम फोन पर बात हुई. इस बातचीत में कोरोना से सामूहिक रूप से लड़ने पर चर्चा हुई. गुजरात के सूरत में 61 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की रविवार को मौत हो गई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 कर्नाटक के तरबूज किसान इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते किसानों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. - ANI (@ANI) April 4, 2020 बिहार में शनिवार को एक और शख्स के कोरोनावायरस के संक्रमित हो जाने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 5, 2020
- ANI (@ANI) April 5, 2020 उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद राज्य में आए 1,205 लोगों को अब तक क्वरंटीन में रखा गया है. मुंबई में आज 103 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 433 है. आज 8 लोगों की मौत हुई. इसके साथ मरने वाले लोगों की संख्या 30 हो गई है. 20लोगों को आज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. कुल 54 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है: नगर निगम ग्रेटर मुंबई - ANI (@ANI) April 5, 2020 NDMC अस्पताल के 30 कर्मचारी जो COVID-19 पॉजिटिव सेनिटेशन वर्कर के संपर्क में आए थे, उन्हें होम क्वरंटीन के तहत रखा गया है. अमृतस्सर में कोरोना वायरस के मरीजों की गिनती हुई 10. कृष्णा नगर के संक्रमित की पत्नी भी पाई गई कोरोना पॉजिटिव. मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर जिन्हें Covid-19 का परीक्षण किया था, उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पंजाब में करोना वायरस के पॉजिटिव केस बढ़ कर 68 हो गए है. 3 और मामले आज सामने आए है, जिसमें 1 लुधियाना, 1 एसएएस नगर और 1 बरवाला में. लुधियाना में संक्रमित पाए गए व्यक्ति ने दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लिया था. अब तक 6 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल का कहना है कि कोरोना की मरीज एक 53 वर्षीय महिला का आज एमजीएम अस्पताल में निधन हो गया. इंदौर में अब तक कुल 9 मौतें हुई हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 COVID-19 के हवा से फैलने का कोई प्रमाण अभी तक नहीं मिला है: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) - ANI (@ANI) April 5, 2020 आज कोविड से संबंधित कैबिनेट सेकेट्री ने जिले के अधिकारी और मुख्य सचिव से बात किया. जहां मेडिकल इक्यूपमेंट बन रहा है उसे सुचारू रूप से चलाने को कहा गया. जिन जिलों में कोविड के ज्यादा केस हैं वहां के कलक्टर ने खासतौर पर प्रेजेन्टेशन दिया केबिनेट सेकेट्री के सामने. अबतक देश के 274 जिलों में कोविड के केस आ चुके हैं. सभी जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट सेल बनाने को कहा है. भारत में COVID-19 के अब तक कुल 3374 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें कल से अब तक 472 नए मामले शामिल हैं. वहीं कुल 79 मौतों की सूचना है. कल से 11 अतिरिक्त मौतें हुई हैं. 267 व्यक्ति ठीत हुए हैं: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) April 5, 2020 कश्मीर में 14 नए COVID-19 मामलों का पता चला है, जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमित 100 के पार. मारकज के 32 उपस्थित लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPEs) और N95 मास्क की कमी है. आपूर्ति के लिए केंद्र और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क में आज 15,000 PPE प्राप्त करना. 5 लाख PPE के लिए अनुरोधित केंद्र, केवल 4,000 प्राप्त किए गए हैं. पीएम मोदी ने आज 2 पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल को फोन किया और COVID-19 संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने इसी तरह 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और देवेगौड़ा को COVID-19 पर चर्चा करने के लिए बुलाया. उन्होंने सोनिया गांधी, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, केसीआर, स्टालिन, प्रकाश सिंह बादल जैसे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी बुलाया. तेलंगाना में COVID-19 पॉजिटिव केस 300 पार कर गए. अब तक तेलंगाना में कुल 302 कोरोना सकारात्मक मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में COVID-19 रोगियों की वर्तमान संख्या 690 है. अब तक, मुंबई 29, पुणे 17, पीसीएमसी 04, अहमदनगर 3, औरंगाबाद 2, ऐसे 55 लोगों को नए रूप में पहचाना गया है. अब तक 56 लोगों को ठीक किया गया है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राज्य में अब तक कुल 13 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इनमें से 6 दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। सभी से अपील है, जिन्होंने तबलीगी जमात में भाग लिया, आज शाम 5 बजे तक अपनी पहचान का खुलासा करें अन्यथा सरकार को मजबूर होकर कार्रवाई करनी होगी: हिमाचल प्रदेश CM - ANI (@ANI) April 5, 2020 धारावी में आज 21 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके पहले 5 लोग धरावी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 1 धरावी में स्वीपर था, जिसकी ड्यूटी धरावी इलाके में थी लेकिन वो वर्ली में रहता था इसलिए उसे धरावी की लिस्ट में नही रखा गया है. इस वक्त 4 एक्टिव केस हैं. एक कि मौत हो चुकी है. 15 लोगों को राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्वारंटीन के लिए रखा गया है. करीब 3000 हज़ार लोगो को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है. वाराणसी में 4 थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कुछ इलाकों को सील किया गया. वाराणसी के मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर के जिन इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले या कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जहां घर हैं, उस एरिया में ऐतिहातन सभी को सुरक्षित रखने के लिए इलाके को सील किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि चार थाना क्षेत्र के सभी इलाक़ों में कर्फ्यू नहीं है. लॉकडाउन के बाद भी लोगों का आना जाना और घर से निकलना नहीं रुक रहा था, इसलिए इन इलाक़ों को सील किया गया है. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल से 70 वर्षीय COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति को आज छुट्टी दे दी गई, ठीक होने के बाद, पिछले 24 घंटों में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया के मुताबिक, इंदौर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है. आज कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुल मामले 122 हो गए हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 पुणे में 69 वर्षीय एक कोरोना मरीज का निधन हो गया. यह महिला एक्यूट कैल्कुलेस कोलेसिस्टिटिस से पीड़ित थी. डॉ. अशोक नंदापुरकर (सिविल सर्जन पुणे) के मुताबिक जिला आज पुणे में कोरोना से संबंधित यह तीसरी मौत है. जिले में कुल मौतों की संख्या 5 हो गई है. This is the third death related to COVID19 in Pune today, taking the total death toll in the district to 5. #Maharashtra - ANI (@ANI) April 5, 2020 गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के मुताबिक जिले में दो और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या जिले में 5 पहुंच गई है. CMO, मेवात (हरियाणा) के मुताबिक तबलीगी जमात से लौटे 4 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेवात में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना के 16 और केस पॉजिटिव. उत्तर प्रदेश में संख्या 250 पर पहुंच गई है. लखनऊ में 7,बांदा 1,लखीमपुर खीरी 3,रायबरेली 2,आगरा में 3 और केस पॉजिटिव. केजीएमयू की लैब ने आज 16 केस के पॉजिटिव होने की पुष्टि की. कल शाम तक आंकड़ा 234 का था. सीएम योगी अदित्यनाथ शाम 5 बजे प्रदेश भर के धर्मगुरुओं से बात करेंगे. सभी जिलो के मुख्यालयों पर डीएम के माध्यम से होगी बात. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे धर्मगुरु. कोरोना के संबंध में होगी कॉन्फ्रेंस. झारखंड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है. रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना का तीसरा संक्रमित मरीज बोकारो के चंद्रपुरा स्थित तेलो का रहने वाली महिला. वह अपने पति और अन्य दो दंपती बांग्लादेश गई थी. - ANI (@ANI) April 5, 2020 आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 226 हुई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 दिल्ली: कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज़ आज AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया. अभी उसकी हालत स्थिर है. उसके कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे का अभी इंतजार है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूरत में आज एक और महिला की मौत के साथ गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. आज 14 नए मामलों के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 122 हुई. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 55 मामले हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं (तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है) अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या 210 है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने बताया कि कोरोना वायरस के 3 और मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, अब तक कुल 10 मरीज़ों में से 7 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 30 लोगों में 23 का टेस्ट नेगेटिव आया है, अभी 7 की रिपोर्ट आने का इंतजार है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 3374 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 3030 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 77 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 16 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU), लखनऊ जिला निगरानी अधिकारी के मुताबिक गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है, इसमें 8 नए पॉजिटिव केस भी शामिल हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है (ये पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए). इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48 हो गई है. झुंझुंनू में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. यहां कुल संख्या 8 हो गई है. राजस्थान के दौसा में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. आज सुबह रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये तबलीगी जात से कुछ दिन पहले लौटे थे. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 अमेरिका में संक्रमित का आंकड़ा 3 लाख पार हो चुका है और 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की खेप भेजने का आग्रह किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की बीच शनिवार शाम फोन पर बात हुई. इस बातचीत में कोरोना से सामूहिक रूप से लड़ने पर चर्चा हुई. गुजरात के सूरत में 61 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की रविवार को मौत हो गई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 कर्नाटक के तरबूज किसान इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते किसानों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. - ANI (@ANI) April 4, 2020 बिहार में शनिवार को एक और शख्स के कोरोनावायरस के संक्रमित हो जाने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 5, 2020

- ANI (@ANI) April 5, 2020
- ANI (@ANI) April 5, 2020 इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल का कहना है कि कोरोना की मरीज एक 53 वर्षीय महिला का आज एमजीएम अस्पताल में निधन हो गया. इंदौर में अब तक कुल 9 मौतें हुई हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 COVID-19 के हवा से फैलने का कोई प्रमाण अभी तक नहीं मिला है: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) - ANI (@ANI) April 5, 2020 आज कोविड से संबंधित कैबिनेट सेकेट्री ने जिले के अधिकारी और मुख्य सचिव से बात किया. जहां मेडिकल इक्यूपमेंट बन रहा है उसे सुचारू रूप से चलाने को कहा गया. जिन जिलों में कोविड के ज्यादा केस हैं वहां के कलक्टर ने खासतौर पर प्रेजेन्टेशन दिया केबिनेट सेकेट्री के सामने. अबतक देश के 274 जिलों में कोविड के केस आ चुके हैं. सभी जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट सेल बनाने को कहा है. भारत में COVID-19 के अब तक कुल 3374 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें कल से अब तक 472 नए मामले शामिल हैं. वहीं कुल 79 मौतों की सूचना है. कल से 11 अतिरिक्त मौतें हुई हैं. 267 व्यक्ति ठीत हुए हैं: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) April 5, 2020 कश्मीर में 14 नए COVID-19 मामलों का पता चला है, जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमित 100 के पार. मारकज के 32 उपस्थित लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPEs) और N95 मास्क की कमी है. आपूर्ति के लिए केंद्र और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क में आज 15,000 PPE प्राप्त करना. 5 लाख PPE के लिए अनुरोधित केंद्र, केवल 4,000 प्राप्त किए गए हैं. पीएम मोदी ने आज 2 पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल को फोन किया और COVID-19 संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने इसी तरह 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और देवेगौड़ा को COVID-19 पर चर्चा करने के लिए बुलाया. उन्होंने सोनिया गांधी, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, केसीआर, स्टालिन, प्रकाश सिंह बादल जैसे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी बुलाया. तेलंगाना में COVID-19 पॉजिटिव केस 300 पार कर गए. अब तक तेलंगाना में कुल 302 कोरोना सकारात्मक मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में COVID-19 रोगियों की वर्तमान संख्या 690 है. अब तक, मुंबई 29, पुणे 17, पीसीएमसी 04, अहमदनगर 3, औरंगाबाद 2, ऐसे 55 लोगों को नए रूप में पहचाना गया है. अब तक 56 लोगों को ठीक किया गया है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राज्य में अब तक कुल 13 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इनमें से 6 दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। सभी से अपील है, जिन्होंने तबलीगी जमात में भाग लिया, आज शाम 5 बजे तक अपनी पहचान का खुलासा करें अन्यथा सरकार को मजबूर होकर कार्रवाई करनी होगी: हिमाचल प्रदेश CM - ANI (@ANI) April 5, 2020 धारावी में आज 21 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके पहले 5 लोग धरावी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 1 धरावी में स्वीपर था, जिसकी ड्यूटी धरावी इलाके में थी लेकिन वो वर्ली में रहता था इसलिए उसे धरावी की लिस्ट में नही रखा गया है. इस वक्त 4 एक्टिव केस हैं. एक कि मौत हो चुकी है. 15 लोगों को राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्वारंटीन के लिए रखा गया है. करीब 3000 हज़ार लोगो को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है. वाराणसी में 4 थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कुछ इलाकों को सील किया गया. वाराणसी के मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर के जिन इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले या कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जहां घर हैं, उस एरिया में ऐतिहातन सभी को सुरक्षित रखने के लिए इलाके को सील किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि चार थाना क्षेत्र के सभी इलाक़ों में कर्फ्यू नहीं है. लॉकडाउन के बाद भी लोगों का आना जाना और घर से निकलना नहीं रुक रहा था, इसलिए इन इलाक़ों को सील किया गया है. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल से 70 वर्षीय COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति को आज छुट्टी दे दी गई, ठीक होने के बाद, पिछले 24 घंटों में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया के मुताबिक, इंदौर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है. आज कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुल मामले 122 हो गए हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 पुणे में 69 वर्षीय एक कोरोना मरीज का निधन हो गया. यह महिला एक्यूट कैल्कुलेस कोलेसिस्टिटिस से पीड़ित थी. डॉ. अशोक नंदापुरकर (सिविल सर्जन पुणे) के मुताबिक जिला आज पुणे में कोरोना से संबंधित यह तीसरी मौत है. जिले में कुल मौतों की संख्या 5 हो गई है. This is the third death related to COVID19 in Pune today, taking the total death toll in the district to 5. #Maharashtra - ANI (@ANI) April 5, 2020 गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के मुताबिक जिले में दो और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या जिले में 5 पहुंच गई है. CMO, मेवात (हरियाणा) के मुताबिक तबलीगी जमात से लौटे 4 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेवात में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना के 16 और केस पॉजिटिव. उत्तर प्रदेश में संख्या 250 पर पहुंच गई है. लखनऊ में 7,बांदा 1,लखीमपुर खीरी 3,रायबरेली 2,आगरा में 3 और केस पॉजिटिव. केजीएमयू की लैब ने आज 16 केस के पॉजिटिव होने की पुष्टि की. कल शाम तक आंकड़ा 234 का था. सीएम योगी अदित्यनाथ शाम 5 बजे प्रदेश भर के धर्मगुरुओं से बात करेंगे. सभी जिलो के मुख्यालयों पर डीएम के माध्यम से होगी बात. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे धर्मगुरु. कोरोना के संबंध में होगी कॉन्फ्रेंस. झारखंड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है. रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना का तीसरा संक्रमित मरीज बोकारो के चंद्रपुरा स्थित तेलो का रहने वाली महिला. वह अपने पति और अन्य दो दंपती बांग्लादेश गई थी. - ANI (@ANI) April 5, 2020 आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 226 हुई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 दिल्ली: कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज़ आज AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया. अभी उसकी हालत स्थिर है. उसके कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे का अभी इंतजार है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूरत में आज एक और महिला की मौत के साथ गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. आज 14 नए मामलों के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 122 हुई. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 55 मामले हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं (तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है) अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या 210 है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने बताया कि कोरोना वायरस के 3 और मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, अब तक कुल 10 मरीज़ों में से 7 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 30 लोगों में 23 का टेस्ट नेगेटिव आया है, अभी 7 की रिपोर्ट आने का इंतजार है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 3374 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 3030 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 77 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 16 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU), लखनऊ जिला निगरानी अधिकारी के मुताबिक गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है, इसमें 8 नए पॉजिटिव केस भी शामिल हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है (ये पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए). इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48 हो गई है. झुंझुंनू में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. यहां कुल संख्या 8 हो गई है. राजस्थान के दौसा में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. आज सुबह रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये तबलीगी जात से कुछ दिन पहले लौटे थे. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 अमेरिका में संक्रमित का आंकड़ा 3 लाख पार हो चुका है और 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की खेप भेजने का आग्रह किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की बीच शनिवार शाम फोन पर बात हुई. इस बातचीत में कोरोना से सामूहिक रूप से लड़ने पर चर्चा हुई. गुजरात के सूरत में 61 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की रविवार को मौत हो गई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 कर्नाटक के तरबूज किसान इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते किसानों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. - ANI (@ANI) April 4, 2020 बिहार में शनिवार को एक और शख्स के कोरोनावायरस के संक्रमित हो जाने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 5, 2020
- ANI (@ANI) April 5, 2020 COVID-19 के हवा से फैलने का कोई प्रमाण अभी तक नहीं मिला है: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) - ANI (@ANI) April 5, 2020 आज कोविड से संबंधित कैबिनेट सेकेट्री ने जिले के अधिकारी और मुख्य सचिव से बात किया. जहां मेडिकल इक्यूपमेंट बन रहा है उसे सुचारू रूप से चलाने को कहा गया. जिन जिलों में कोविड के ज्यादा केस हैं वहां के कलक्टर ने खासतौर पर प्रेजेन्टेशन दिया केबिनेट सेकेट्री के सामने. अबतक देश के 274 जिलों में कोविड के केस आ चुके हैं. सभी जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट सेल बनाने को कहा है. भारत में COVID-19 के अब तक कुल 3374 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें कल से अब तक 472 नए मामले शामिल हैं. वहीं कुल 79 मौतों की सूचना है. कल से 11 अतिरिक्त मौतें हुई हैं. 267 व्यक्ति ठीत हुए हैं: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) April 5, 2020 कश्मीर में 14 नए COVID-19 मामलों का पता चला है, जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमित 100 के पार. मारकज के 32 उपस्थित लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPEs) और N95 मास्क की कमी है. आपूर्ति के लिए केंद्र और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क में आज 15,000 PPE प्राप्त करना. 5 लाख PPE के लिए अनुरोधित केंद्र, केवल 4,000 प्राप्त किए गए हैं. पीएम मोदी ने आज 2 पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल को फोन किया और COVID-19 संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने इसी तरह 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और देवेगौड़ा को COVID-19 पर चर्चा करने के लिए बुलाया. उन्होंने सोनिया गांधी, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, केसीआर, स्टालिन, प्रकाश सिंह बादल जैसे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी बुलाया. तेलंगाना में COVID-19 पॉजिटिव केस 300 पार कर गए. अब तक तेलंगाना में कुल 302 कोरोना सकारात्मक मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में COVID-19 रोगियों की वर्तमान संख्या 690 है. अब तक, मुंबई 29, पुणे 17, पीसीएमसी 04, अहमदनगर 3, औरंगाबाद 2, ऐसे 55 लोगों को नए रूप में पहचाना गया है. अब तक 56 लोगों को ठीक किया गया है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राज्य में अब तक कुल 13 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इनमें से 6 दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। सभी से अपील है, जिन्होंने तबलीगी जमात में भाग लिया, आज शाम 5 बजे तक अपनी पहचान का खुलासा करें अन्यथा सरकार को मजबूर होकर कार्रवाई करनी होगी: हिमाचल प्रदेश CM - ANI (@ANI) April 5, 2020 धारावी में आज 21 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके पहले 5 लोग धरावी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 1 धरावी में स्वीपर था, जिसकी ड्यूटी धरावी इलाके में थी लेकिन वो वर्ली में रहता था इसलिए उसे धरावी की लिस्ट में नही रखा गया है. इस वक्त 4 एक्टिव केस हैं. एक कि मौत हो चुकी है. 15 लोगों को राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्वारंटीन के लिए रखा गया है. करीब 3000 हज़ार लोगो को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है. वाराणसी में 4 थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कुछ इलाकों को सील किया गया. वाराणसी के मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर के जिन इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले या कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जहां घर हैं, उस एरिया में ऐतिहातन सभी को सुरक्षित रखने के लिए इलाके को सील किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि चार थाना क्षेत्र के सभी इलाक़ों में कर्फ्यू नहीं है. लॉकडाउन के बाद भी लोगों का आना जाना और घर से निकलना नहीं रुक रहा था, इसलिए इन इलाक़ों को सील किया गया है. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल से 70 वर्षीय COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति को आज छुट्टी दे दी गई, ठीक होने के बाद, पिछले 24 घंटों में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया के मुताबिक, इंदौर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है. आज कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुल मामले 122 हो गए हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 पुणे में 69 वर्षीय एक कोरोना मरीज का निधन हो गया. यह महिला एक्यूट कैल्कुलेस कोलेसिस्टिटिस से पीड़ित थी. डॉ. अशोक नंदापुरकर (सिविल सर्जन पुणे) के मुताबिक जिला आज पुणे में कोरोना से संबंधित यह तीसरी मौत है. जिले में कुल मौतों की संख्या 5 हो गई है. This is the third death related to COVID19 in Pune today, taking the total death toll in the district to 5. #Maharashtra - ANI (@ANI) April 5, 2020 गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के मुताबिक जिले में दो और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या जिले में 5 पहुंच गई है. CMO, मेवात (हरियाणा) के मुताबिक तबलीगी जमात से लौटे 4 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेवात में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना के 16 और केस पॉजिटिव. उत्तर प्रदेश में संख्या 250 पर पहुंच गई है. लखनऊ में 7,बांदा 1,लखीमपुर खीरी 3,रायबरेली 2,आगरा में 3 और केस पॉजिटिव. केजीएमयू की लैब ने आज 16 केस के पॉजिटिव होने की पुष्टि की. कल शाम तक आंकड़ा 234 का था. सीएम योगी अदित्यनाथ शाम 5 बजे प्रदेश भर के धर्मगुरुओं से बात करेंगे. सभी जिलो के मुख्यालयों पर डीएम के माध्यम से होगी बात. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे धर्मगुरु. कोरोना के संबंध में होगी कॉन्फ्रेंस. झारखंड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है. रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना का तीसरा संक्रमित मरीज बोकारो के चंद्रपुरा स्थित तेलो का रहने वाली महिला. वह अपने पति और अन्य दो दंपती बांग्लादेश गई थी. - ANI (@ANI) April 5, 2020 आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 226 हुई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 दिल्ली: कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज़ आज AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया. अभी उसकी हालत स्थिर है. उसके कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे का अभी इंतजार है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूरत में आज एक और महिला की मौत के साथ गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. आज 14 नए मामलों के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 122 हुई. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 55 मामले हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं (तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है) अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या 210 है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने बताया कि कोरोना वायरस के 3 और मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, अब तक कुल 10 मरीज़ों में से 7 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 30 लोगों में 23 का टेस्ट नेगेटिव आया है, अभी 7 की रिपोर्ट आने का इंतजार है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 3374 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 3030 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 77 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 16 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU), लखनऊ जिला निगरानी अधिकारी के मुताबिक गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है, इसमें 8 नए पॉजिटिव केस भी शामिल हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है (ये पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए). इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48 हो गई है. झुंझुंनू में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. यहां कुल संख्या 8 हो गई है. राजस्थान के दौसा में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. आज सुबह रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये तबलीगी जात से कुछ दिन पहले लौटे थे. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 अमेरिका में संक्रमित का आंकड़ा 3 लाख पार हो चुका है और 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की खेप भेजने का आग्रह किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की बीच शनिवार शाम फोन पर बात हुई. इस बातचीत में कोरोना से सामूहिक रूप से लड़ने पर चर्चा हुई. गुजरात के सूरत में 61 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की रविवार को मौत हो गई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 कर्नाटक के तरबूज किसान इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते किसानों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. - ANI (@ANI) April 4, 2020 बिहार में शनिवार को एक और शख्स के कोरोनावायरस के संक्रमित हो जाने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 5, 2020
- ANI (@ANI) April 5, 2020 आज कोविड से संबंधित कैबिनेट सेकेट्री ने जिले के अधिकारी और मुख्य सचिव से बात किया. जहां मेडिकल इक्यूपमेंट बन रहा है उसे सुचारू रूप से चलाने को कहा गया. जिन जिलों में कोविड के ज्यादा केस हैं वहां के कलक्टर ने खासतौर पर प्रेजेन्टेशन दिया केबिनेट सेकेट्री के सामने. अबतक देश के 274 जिलों में कोविड के केस आ चुके हैं. सभी जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट सेल बनाने को कहा है. भारत में COVID-19 के अब तक कुल 3374 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें कल से अब तक 472 नए मामले शामिल हैं. वहीं कुल 79 मौतों की सूचना है. कल से 11 अतिरिक्त मौतें हुई हैं. 267 व्यक्ति ठीत हुए हैं: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) April 5, 2020 कश्मीर में 14 नए COVID-19 मामलों का पता चला है, जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमित 100 के पार. मारकज के 32 उपस्थित लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPEs) और N95 मास्क की कमी है. आपूर्ति के लिए केंद्र और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क में आज 15,000 PPE प्राप्त करना. 5 लाख PPE के लिए अनुरोधित केंद्र, केवल 4,000 प्राप्त किए गए हैं. पीएम मोदी ने आज 2 पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल को फोन किया और COVID-19 संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने इसी तरह 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और देवेगौड़ा को COVID-19 पर चर्चा करने के लिए बुलाया. उन्होंने सोनिया गांधी, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, केसीआर, स्टालिन, प्रकाश सिंह बादल जैसे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी बुलाया. तेलंगाना में COVID-19 पॉजिटिव केस 300 पार कर गए. अब तक तेलंगाना में कुल 302 कोरोना सकारात्मक मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में COVID-19 रोगियों की वर्तमान संख्या 690 है. अब तक, मुंबई 29, पुणे 17, पीसीएमसी 04, अहमदनगर 3, औरंगाबाद 2, ऐसे 55 लोगों को नए रूप में पहचाना गया है. अब तक 56 लोगों को ठीक किया गया है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राज्य में अब तक कुल 13 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इनमें से 6 दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। सभी से अपील है, जिन्होंने तबलीगी जमात में भाग लिया, आज शाम 5 बजे तक अपनी पहचान का खुलासा करें अन्यथा सरकार को मजबूर होकर कार्रवाई करनी होगी: हिमाचल प्रदेश CM - ANI (@ANI) April 5, 2020 धारावी में आज 21 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके पहले 5 लोग धरावी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 1 धरावी में स्वीपर था, जिसकी ड्यूटी धरावी इलाके में थी लेकिन वो वर्ली में रहता था इसलिए उसे धरावी की लिस्ट में नही रखा गया है. इस वक्त 4 एक्टिव केस हैं. एक कि मौत हो चुकी है. 15 लोगों को राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्वारंटीन के लिए रखा गया है. करीब 3000 हज़ार लोगो को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है. वाराणसी में 4 थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कुछ इलाकों को सील किया गया. वाराणसी के मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर के जिन इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले या कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जहां घर हैं, उस एरिया में ऐतिहातन सभी को सुरक्षित रखने के लिए इलाके को सील किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि चार थाना क्षेत्र के सभी इलाक़ों में कर्फ्यू नहीं है. लॉकडाउन के बाद भी लोगों का आना जाना और घर से निकलना नहीं रुक रहा था, इसलिए इन इलाक़ों को सील किया गया है. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल से 70 वर्षीय COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति को आज छुट्टी दे दी गई, ठीक होने के बाद, पिछले 24 घंटों में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया के मुताबिक, इंदौर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है. आज कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुल मामले 122 हो गए हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 पुणे में 69 वर्षीय एक कोरोना मरीज का निधन हो गया. यह महिला एक्यूट कैल्कुलेस कोलेसिस्टिटिस से पीड़ित थी. डॉ. अशोक नंदापुरकर (सिविल सर्जन पुणे) के मुताबिक जिला आज पुणे में कोरोना से संबंधित यह तीसरी मौत है. जिले में कुल मौतों की संख्या 5 हो गई है. This is the third death related to COVID19 in Pune today, taking the total death toll in the district to 5. #Maharashtra - ANI (@ANI) April 5, 2020 गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के मुताबिक जिले में दो और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या जिले में 5 पहुंच गई है. CMO, मेवात (हरियाणा) के मुताबिक तबलीगी जमात से लौटे 4 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेवात में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना के 16 और केस पॉजिटिव. उत्तर प्रदेश में संख्या 250 पर पहुंच गई है. लखनऊ में 7,बांदा 1,लखीमपुर खीरी 3,रायबरेली 2,आगरा में 3 और केस पॉजिटिव. केजीएमयू की लैब ने आज 16 केस के पॉजिटिव होने की पुष्टि की. कल शाम तक आंकड़ा 234 का था. सीएम योगी अदित्यनाथ शाम 5 बजे प्रदेश भर के धर्मगुरुओं से बात करेंगे. सभी जिलो के मुख्यालयों पर डीएम के माध्यम से होगी बात. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे धर्मगुरु. कोरोना के संबंध में होगी कॉन्फ्रेंस. झारखंड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है. रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना का तीसरा संक्रमित मरीज बोकारो के चंद्रपुरा स्थित तेलो का रहने वाली महिला. वह अपने पति और अन्य दो दंपती बांग्लादेश गई थी. - ANI (@ANI) April 5, 2020 आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 226 हुई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 दिल्ली: कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज़ आज AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया. अभी उसकी हालत स्थिर है. उसके कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे का अभी इंतजार है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूरत में आज एक और महिला की मौत के साथ गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. आज 14 नए मामलों के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 122 हुई. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 55 मामले हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं (तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है) अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या 210 है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने बताया कि कोरोना वायरस के 3 और मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, अब तक कुल 10 मरीज़ों में से 7 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 30 लोगों में 23 का टेस्ट नेगेटिव आया है, अभी 7 की रिपोर्ट आने का इंतजार है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 3374 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 3030 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 77 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 16 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU), लखनऊ जिला निगरानी अधिकारी के मुताबिक गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है, इसमें 8 नए पॉजिटिव केस भी शामिल हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है (ये पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए). इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48 हो गई है. झुंझुंनू में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. यहां कुल संख्या 8 हो गई है. राजस्थान के दौसा में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. आज सुबह रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये तबलीगी जात से कुछ दिन पहले लौटे थे. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 अमेरिका में संक्रमित का आंकड़ा 3 लाख पार हो चुका है और 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की खेप भेजने का आग्रह किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की बीच शनिवार शाम फोन पर बात हुई. इस बातचीत में कोरोना से सामूहिक रूप से लड़ने पर चर्चा हुई. गुजरात के सूरत में 61 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की रविवार को मौत हो गई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 कर्नाटक के तरबूज किसान इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते किसानों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. - ANI (@ANI) April 4, 2020 बिहार में शनिवार को एक और शख्स के कोरोनावायरस के संक्रमित हो जाने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 5, 2020
- ANI (@ANI) April 5, 2020 कश्मीर में 14 नए COVID-19 मामलों का पता चला है, जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमित 100 के पार. मारकज के 32 उपस्थित लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPEs) और N95 मास्क की कमी है. आपूर्ति के लिए केंद्र और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क में आज 15,000 PPE प्राप्त करना. 5 लाख PPE के लिए अनुरोधित केंद्र, केवल 4,000 प्राप्त किए गए हैं. पीएम मोदी ने आज 2 पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल को फोन किया और COVID-19 संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने इसी तरह 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और देवेगौड़ा को COVID-19 पर चर्चा करने के लिए बुलाया. उन्होंने सोनिया गांधी, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, केसीआर, स्टालिन, प्रकाश सिंह बादल जैसे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी बुलाया. तेलंगाना में COVID-19 पॉजिटिव केस 300 पार कर गए. अब तक तेलंगाना में कुल 302 कोरोना सकारात्मक मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में COVID-19 रोगियों की वर्तमान संख्या 690 है. अब तक, मुंबई 29, पुणे 17, पीसीएमसी 04, अहमदनगर 3, औरंगाबाद 2, ऐसे 55 लोगों को नए रूप में पहचाना गया है. अब तक 56 लोगों को ठीक किया गया है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राज्य में अब तक कुल 13 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इनमें से 6 दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। सभी से अपील है, जिन्होंने तबलीगी जमात में भाग लिया, आज शाम 5 बजे तक अपनी पहचान का खुलासा करें अन्यथा सरकार को मजबूर होकर कार्रवाई करनी होगी: हिमाचल प्रदेश CM - ANI (@ANI) April 5, 2020 धारावी में आज 21 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके पहले 5 लोग धरावी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 1 धरावी में स्वीपर था, जिसकी ड्यूटी धरावी इलाके में थी लेकिन वो वर्ली में रहता था इसलिए उसे धरावी की लिस्ट में नही रखा गया है. इस वक्त 4 एक्टिव केस हैं. एक कि मौत हो चुकी है. 15 लोगों को राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्वारंटीन के लिए रखा गया है. करीब 3000 हज़ार लोगो को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है. वाराणसी में 4 थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कुछ इलाकों को सील किया गया. वाराणसी के मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर के जिन इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले या कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जहां घर हैं, उस एरिया में ऐतिहातन सभी को सुरक्षित रखने के लिए इलाके को सील किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि चार थाना क्षेत्र के सभी इलाक़ों में कर्फ्यू नहीं है. लॉकडाउन के बाद भी लोगों का आना जाना और घर से निकलना नहीं रुक रहा था, इसलिए इन इलाक़ों को सील किया गया है. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल से 70 वर्षीय COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति को आज छुट्टी दे दी गई, ठीक होने के बाद, पिछले 24 घंटों में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया के मुताबिक, इंदौर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है. आज कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुल मामले 122 हो गए हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 पुणे में 69 वर्षीय एक कोरोना मरीज का निधन हो गया. यह महिला एक्यूट कैल्कुलेस कोलेसिस्टिटिस से पीड़ित थी. डॉ. अशोक नंदापुरकर (सिविल सर्जन पुणे) के मुताबिक जिला आज पुणे में कोरोना से संबंधित यह तीसरी मौत है. जिले में कुल मौतों की संख्या 5 हो गई है. This is the third death related to COVID19 in Pune today, taking the total death toll in the district to 5. #Maharashtra - ANI (@ANI) April 5, 2020 गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के मुताबिक जिले में दो और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या जिले में 5 पहुंच गई है. CMO, मेवात (हरियाणा) के मुताबिक तबलीगी जमात से लौटे 4 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेवात में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना के 16 और केस पॉजिटिव. उत्तर प्रदेश में संख्या 250 पर पहुंच गई है. लखनऊ में 7,बांदा 1,लखीमपुर खीरी 3,रायबरेली 2,आगरा में 3 और केस पॉजिटिव. केजीएमयू की लैब ने आज 16 केस के पॉजिटिव होने की पुष्टि की. कल शाम तक आंकड़ा 234 का था. सीएम योगी अदित्यनाथ शाम 5 बजे प्रदेश भर के धर्मगुरुओं से बात करेंगे. सभी जिलो के मुख्यालयों पर डीएम के माध्यम से होगी बात. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे धर्मगुरु. कोरोना के संबंध में होगी कॉन्फ्रेंस. झारखंड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है. रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना का तीसरा संक्रमित मरीज बोकारो के चंद्रपुरा स्थित तेलो का रहने वाली महिला. वह अपने पति और अन्य दो दंपती बांग्लादेश गई थी. - ANI (@ANI) April 5, 2020 आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 226 हुई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 दिल्ली: कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज़ आज AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया. अभी उसकी हालत स्थिर है. उसके कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे का अभी इंतजार है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूरत में आज एक और महिला की मौत के साथ गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. आज 14 नए मामलों के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 122 हुई. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 55 मामले हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं (तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है) अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या 210 है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने बताया कि कोरोना वायरस के 3 और मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, अब तक कुल 10 मरीज़ों में से 7 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 30 लोगों में 23 का टेस्ट नेगेटिव आया है, अभी 7 की रिपोर्ट आने का इंतजार है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 3374 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 3030 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 77 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 16 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU), लखनऊ जिला निगरानी अधिकारी के मुताबिक गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है, इसमें 8 नए पॉजिटिव केस भी शामिल हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है (ये पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए). इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48 हो गई है. झुंझुंनू में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. यहां कुल संख्या 8 हो गई है. राजस्थान के दौसा में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. आज सुबह रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये तबलीगी जात से कुछ दिन पहले लौटे थे. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 अमेरिका में संक्रमित का आंकड़ा 3 लाख पार हो चुका है और 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की खेप भेजने का आग्रह किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की बीच शनिवार शाम फोन पर बात हुई. इस बातचीत में कोरोना से सामूहिक रूप से लड़ने पर चर्चा हुई. गुजरात के सूरत में 61 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की रविवार को मौत हो गई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 कर्नाटक के तरबूज किसान इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते किसानों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. - ANI (@ANI) April 4, 2020 बिहार में शनिवार को एक और शख्स के कोरोनावायरस के संक्रमित हो जाने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 5, 2020
- ANI (@ANI) April 5, 2020 राज्य में अब तक कुल 13 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इनमें से 6 दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। सभी से अपील है, जिन्होंने तबलीगी जमात में भाग लिया, आज शाम 5 बजे तक अपनी पहचान का खुलासा करें अन्यथा सरकार को मजबूर होकर कार्रवाई करनी होगी: हिमाचल प्रदेश CM - ANI (@ANI) April 5, 2020 धारावी में आज 21 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके पहले 5 लोग धरावी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 1 धरावी में स्वीपर था, जिसकी ड्यूटी धरावी इलाके में थी लेकिन वो वर्ली में रहता था इसलिए उसे धरावी की लिस्ट में नही रखा गया है. इस वक्त 4 एक्टिव केस हैं. एक कि मौत हो चुकी है. 15 लोगों को राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्वारंटीन के लिए रखा गया है. करीब 3000 हज़ार लोगो को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है. वाराणसी में 4 थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कुछ इलाकों को सील किया गया. वाराणसी के मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर के जिन इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले या कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जहां घर हैं, उस एरिया में ऐतिहातन सभी को सुरक्षित रखने के लिए इलाके को सील किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि चार थाना क्षेत्र के सभी इलाक़ों में कर्फ्यू नहीं है. लॉकडाउन के बाद भी लोगों का आना जाना और घर से निकलना नहीं रुक रहा था, इसलिए इन इलाक़ों को सील किया गया है. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल से 70 वर्षीय COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति को आज छुट्टी दे दी गई, ठीक होने के बाद, पिछले 24 घंटों में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया के मुताबिक, इंदौर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है. आज कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुल मामले 122 हो गए हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 पुणे में 69 वर्षीय एक कोरोना मरीज का निधन हो गया. यह महिला एक्यूट कैल्कुलेस कोलेसिस्टिटिस से पीड़ित थी. डॉ. अशोक नंदापुरकर (सिविल सर्जन पुणे) के मुताबिक जिला आज पुणे में कोरोना से संबंधित यह तीसरी मौत है. जिले में कुल मौतों की संख्या 5 हो गई है. This is the third death related to COVID19 in Pune today, taking the total death toll in the district to 5. #Maharashtra - ANI (@ANI) April 5, 2020 गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के मुताबिक जिले में दो और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या जिले में 5 पहुंच गई है. CMO, मेवात (हरियाणा) के मुताबिक तबलीगी जमात से लौटे 4 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेवात में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना के 16 और केस पॉजिटिव. उत्तर प्रदेश में संख्या 250 पर पहुंच गई है. लखनऊ में 7,बांदा 1,लखीमपुर खीरी 3,रायबरेली 2,आगरा में 3 और केस पॉजिटिव. केजीएमयू की लैब ने आज 16 केस के पॉजिटिव होने की पुष्टि की. कल शाम तक आंकड़ा 234 का था. सीएम योगी अदित्यनाथ शाम 5 बजे प्रदेश भर के धर्मगुरुओं से बात करेंगे. सभी जिलो के मुख्यालयों पर डीएम के माध्यम से होगी बात. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे धर्मगुरु. कोरोना के संबंध में होगी कॉन्फ्रेंस. झारखंड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है. रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना का तीसरा संक्रमित मरीज बोकारो के चंद्रपुरा स्थित तेलो का रहने वाली महिला. वह अपने पति और अन्य दो दंपती बांग्लादेश गई थी. - ANI (@ANI) April 5, 2020 आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 226 हुई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 दिल्ली: कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज़ आज AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया. अभी उसकी हालत स्थिर है. उसके कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे का अभी इंतजार है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूरत में आज एक और महिला की मौत के साथ गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. आज 14 नए मामलों के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 122 हुई. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 55 मामले हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं (तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है) अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या 210 है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने बताया कि कोरोना वायरस के 3 और मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, अब तक कुल 10 मरीज़ों में से 7 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 30 लोगों में 23 का टेस्ट नेगेटिव आया है, अभी 7 की रिपोर्ट आने का इंतजार है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 3374 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 3030 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 77 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 16 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU), लखनऊ जिला निगरानी अधिकारी के मुताबिक गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है, इसमें 8 नए पॉजिटिव केस भी शामिल हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है (ये पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए). इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48 हो गई है. झुंझुंनू में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. यहां कुल संख्या 8 हो गई है. राजस्थान के दौसा में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. आज सुबह रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये तबलीगी जात से कुछ दिन पहले लौटे थे. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 अमेरिका में संक्रमित का आंकड़ा 3 लाख पार हो चुका है और 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की खेप भेजने का आग्रह किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की बीच शनिवार शाम फोन पर बात हुई. इस बातचीत में कोरोना से सामूहिक रूप से लड़ने पर चर्चा हुई. गुजरात के सूरत में 61 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की रविवार को मौत हो गई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 कर्नाटक के तरबूज किसान इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते किसानों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. - ANI (@ANI) April 4, 2020 बिहार में शनिवार को एक और शख्स के कोरोनावायरस के संक्रमित हो जाने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 5, 2020
- ANI (@ANI) April 5, 2020 धारावी में आज 21 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके पहले 5 लोग धरावी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 1 धरावी में स्वीपर था, जिसकी ड्यूटी धरावी इलाके में थी लेकिन वो वर्ली में रहता था इसलिए उसे धरावी की लिस्ट में नही रखा गया है. इस वक्त 4 एक्टिव केस हैं. एक कि मौत हो चुकी है. 15 लोगों को राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्वारंटीन के लिए रखा गया है. करीब 3000 हज़ार लोगो को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है. वाराणसी में 4 थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कुछ इलाकों को सील किया गया. वाराणसी के मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर के जिन इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले या कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जहां घर हैं, उस एरिया में ऐतिहातन सभी को सुरक्षित रखने के लिए इलाके को सील किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि चार थाना क्षेत्र के सभी इलाक़ों में कर्फ्यू नहीं है. लॉकडाउन के बाद भी लोगों का आना जाना और घर से निकलना नहीं रुक रहा था, इसलिए इन इलाक़ों को सील किया गया है. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल से 70 वर्षीय COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति को आज छुट्टी दे दी गई, ठीक होने के बाद, पिछले 24 घंटों में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया के मुताबिक, इंदौर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद इंदौर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है. आज कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कुल मामले 122 हो गए हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 पुणे में 69 वर्षीय एक कोरोना मरीज का निधन हो गया. यह महिला एक्यूट कैल्कुलेस कोलेसिस्टिटिस से पीड़ित थी. डॉ. अशोक नंदापुरकर (सिविल सर्जन पुणे) के मुताबिक जिला आज पुणे में कोरोना से संबंधित यह तीसरी मौत है. जिले में कुल मौतों की संख्या 5 हो गई है. This is the third death related to COVID19 in Pune today, taking the total death toll in the district to 5. #Maharashtra - ANI (@ANI) April 5, 2020 गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के मुताबिक जिले में दो और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या जिले में 5 पहुंच गई है. CMO, मेवात (हरियाणा) के मुताबिक तबलीगी जमात से लौटे 4 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेवात में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना के 16 और केस पॉजिटिव. उत्तर प्रदेश में संख्या 250 पर पहुंच गई है. लखनऊ में 7,बांदा 1,लखीमपुर खीरी 3,रायबरेली 2,आगरा में 3 और केस पॉजिटिव. केजीएमयू की लैब ने आज 16 केस के पॉजिटिव होने की पुष्टि की. कल शाम तक आंकड़ा 234 का था. सीएम योगी अदित्यनाथ शाम 5 बजे प्रदेश भर के धर्मगुरुओं से बात करेंगे. सभी जिलो के मुख्यालयों पर डीएम के माध्यम से होगी बात. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे धर्मगुरु. कोरोना के संबंध में होगी कॉन्फ्रेंस. झारखंड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है. रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना का तीसरा संक्रमित मरीज बोकारो के चंद्रपुरा स्थित तेलो का रहने वाली महिला. वह अपने पति और अन्य दो दंपती बांग्लादेश गई थी. - ANI (@ANI) April 5, 2020 आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 226 हुई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 दिल्ली: कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज़ आज AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया. अभी उसकी हालत स्थिर है. उसके कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे का अभी इंतजार है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूरत में आज एक और महिला की मौत के साथ गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. आज 14 नए मामलों के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 122 हुई. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 55 मामले हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं (तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है) अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या 210 है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने बताया कि कोरोना वायरस के 3 और मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, अब तक कुल 10 मरीज़ों में से 7 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 30 लोगों में 23 का टेस्ट नेगेटिव आया है, अभी 7 की रिपोर्ट आने का इंतजार है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 3374 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 3030 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 77 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 16 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU), लखनऊ जिला निगरानी अधिकारी के मुताबिक गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है, इसमें 8 नए पॉजिटिव केस भी शामिल हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है (ये पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए). इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48 हो गई है. झुंझुंनू में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. यहां कुल संख्या 8 हो गई है. राजस्थान के दौसा में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. आज सुबह रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये तबलीगी जात से कुछ दिन पहले लौटे थे. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 अमेरिका में संक्रमित का आंकड़ा 3 लाख पार हो चुका है और 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की खेप भेजने का आग्रह किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की बीच शनिवार शाम फोन पर बात हुई. इस बातचीत में कोरोना से सामूहिक रूप से लड़ने पर चर्चा हुई. गुजरात के सूरत में 61 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की रविवार को मौत हो गई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 कर्नाटक के तरबूज किसान इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते किसानों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. - ANI (@ANI) April 4, 2020 बिहार में शनिवार को एक और शख्स के कोरोनावायरस के संक्रमित हो जाने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 5, 2020

- ANI (@ANI) April 5, 2020
- ANI (@ANI) April 5, 2020 पुणे में 69 वर्षीय एक कोरोना मरीज का निधन हो गया. यह महिला एक्यूट कैल्कुलेस कोलेसिस्टिटिस से पीड़ित थी. डॉ. अशोक नंदापुरकर (सिविल सर्जन पुणे) के मुताबिक जिला आज पुणे में कोरोना से संबंधित यह तीसरी मौत है. जिले में कुल मौतों की संख्या 5 हो गई है. This is the third death related to COVID19 in Pune today, taking the total death toll in the district to 5. #Maharashtra - ANI (@ANI) April 5, 2020 गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के मुताबिक जिले में दो और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या जिले में 5 पहुंच गई है. CMO, मेवात (हरियाणा) के मुताबिक तबलीगी जमात से लौटे 4 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेवात में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना के 16 और केस पॉजिटिव. उत्तर प्रदेश में संख्या 250 पर पहुंच गई है. लखनऊ में 7,बांदा 1,लखीमपुर खीरी 3,रायबरेली 2,आगरा में 3 और केस पॉजिटिव. केजीएमयू की लैब ने आज 16 केस के पॉजिटिव होने की पुष्टि की. कल शाम तक आंकड़ा 234 का था. सीएम योगी अदित्यनाथ शाम 5 बजे प्रदेश भर के धर्मगुरुओं से बात करेंगे. सभी जिलो के मुख्यालयों पर डीएम के माध्यम से होगी बात. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे धर्मगुरु. कोरोना के संबंध में होगी कॉन्फ्रेंस. झारखंड में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है. रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना का तीसरा संक्रमित मरीज बोकारो के चंद्रपुरा स्थित तेलो का रहने वाली महिला. वह अपने पति और अन्य दो दंपती बांग्लादेश गई थी. - ANI (@ANI) April 5, 2020 आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 226 हुई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 दिल्ली: कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज़ आज AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया. अभी उसकी हालत स्थिर है. उसके कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे का अभी इंतजार है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूरत में आज एक और महिला की मौत के साथ गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. आज 14 नए मामलों के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 122 हुई. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 55 मामले हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं (तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है) अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या 210 है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने बताया कि कोरोना वायरस के 3 और मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, अब तक कुल 10 मरीज़ों में से 7 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 5, 2020 मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 30 लोगों में 23 का टेस्ट नेगेटिव आया है, अभी 7 की रिपोर्ट आने का इंतजार है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 3374 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 3030 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 77 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 5, 2020 16 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU), लखनऊ जिला निगरानी अधिकारी के मुताबिक गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है, इसमें 8 नए पॉजिटिव केस भी शामिल हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है (ये पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए). इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48 हो गई है. झुंझुंनू में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. यहां कुल संख्या 8 हो गई है. राजस्थान के दौसा में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. आज सुबह रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये तबलीगी जात से कुछ दिन पहले लौटे थे. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 अमेरिका में संक्रमित का आंकड़ा 3 लाख पार हो चुका है और 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की खेप भेजने का आग्रह किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की बीच शनिवार शाम फोन पर बात हुई. इस बातचीत में कोरोना से सामूहिक रूप से लड़ने पर चर्चा हुई. गुजरात के सूरत में 61 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की रविवार को मौत हो गई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 कर्नाटक के तरबूज किसान इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते किसानों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. - ANI (@ANI) April 4, 2020 बिहार में शनिवार को एक और शख्स के कोरोनावायरस के संक्रमित हो जाने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 5, 2020

This is the third death related to COVID19 in Pune today, taking the total death toll in the district to 5. #Maharashtra
- ANI (@ANI) April 5, 2020

- ANI (@ANI) April 5, 2020

- ANI (@ANI) April 5, 2020

- ANI (@ANI) April 5, 2020

- ANI (@ANI) April 5, 2020

- ANI (@ANI) April 5, 2020

- ANI (@ANI) April 5, 2020

- ANI (@ANI) April 5, 2020

- ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020
- ANI (@ANI) April 5, 2020 16 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU), लखनऊ जिला निगरानी अधिकारी के मुताबिक गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है, इसमें 8 नए पॉजिटिव केस भी शामिल हैं. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है (ये पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए). इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48 हो गई है. झुंझुंनू में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. यहां कुल संख्या 8 हो गई है. राजस्थान के दौसा में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. आज सुबह रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये तबलीगी जात से कुछ दिन पहले लौटे थे. - ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020 अमेरिका में संक्रमित का आंकड़ा 3 लाख पार हो चुका है और 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की खेप भेजने का आग्रह किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की बीच शनिवार शाम फोन पर बात हुई. इस बातचीत में कोरोना से सामूहिक रूप से लड़ने पर चर्चा हुई. गुजरात के सूरत में 61 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की रविवार को मौत हो गई. - ANI (@ANI) April 5, 2020 कर्नाटक के तरबूज किसान इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते किसानों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. - ANI (@ANI) April 4, 2020 बिहार में शनिवार को एक और शख्स के कोरोनावायरस के संक्रमित हो जाने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 5, 2020

- ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020

- ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020

- ANI (@ANI) April 5, 2020
- ANI (@ANI) April 4, 2020 बिहार में शनिवार को एक और शख्स के कोरोनावायरस के संक्रमित हो जाने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 4, 2020

अन्य समाचार