लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए '21 दिन लॉक डाउन' के आह्वान को सफल बनाने के लिए "सरल केयर फाउंडेशन" ने इस दौरान 21 दिन तक "ऑन लाइन एक्टिविटी" की शुरूआत की ।
सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह ने बताया कि इस अभियान में हर दिन एक नई एक्टिविटी का टास्क लोगो को दिया जाता है। इसकी वजह यह है कि लोग अपने घरों के अंदर सुरक्षित रहे। जिससे करोना वायरस के संक्रमण को आगे बढ़ने से रोका जा सके।
4 अप्रैल 2020 माय फेवरेट बुक बताने और उसके साथ अपनी फोटो भेजने का टास्क लोगो को दिया गया था। लोगो ने फ़ोटो भेज कर बताया कि "लोक डाउन के खाली समय का प्रयोग करते हुए अपने घरो में सुरक्षित रहते हुए अपनी पसंद की किताबें पढ़ रहे है। इन सभी ने बताया कि किताबे इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है।"
जागरूकता अभियान की वजह : "कॅरोना वायरस" पूरी दुनिया को परेशान कर रहा है. इससे बचने का सबसे सुरक्षित तरीका घर मे रहने और किसी से ना मिलने का होता है। भारत मे 21 दिन का लोक डाउन किया गया। घर मे रहना मानसिक तनाव का कारण ना बन जाए इससे बचने के लिए लोगो मे व्यस्त रखना सबसे जरूरी होता है।
रीता सिंह ने बताया कि परिवार तनाव और दबाव से दूर रहे इसके लिये "सरल केयर फाउंडेशन" ने अपने वट्सअप ग्रुप में एक रचनात्मक कार्यों की एक्टिविटी शुरू की है। जिसमें हर दिन एक नई "ऑन लाइन एक्टिविटी" आयोजित की जाती है। हर शाम दिन भर की प्रतियोगिता के फोटो या वीडियो सरल केयर के पेज पर अपलोड़ किये जाते है जिससे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों को हौसलाअफजाई हो सके।
भाग लेने वाले प्रमुख लोग : 4 अप्रैल 2020 अपनी पढ़ी किताबो के साथ जिन लोगो ने अपनी फोटो भेजी उनमें अमिता सिंह, रुचि रास्तोगी, अनन्या अवस्थी, आराध्या अवस्थी, शुभम अग्रवाल, सुभाष मिश्रा, रचना अग्रवाल, रूचि त्रिपाठी, तान्या मिश्रा, संगीता सिंह, काव्यंजली सिंह चौहान, ललिता प्रदीप, शैली द्विवेदी, आकांक्षा शुक्ला, विनीता श्रीवास्तव, रागिनी दीक्षित, रेहाना परवीन, एलिना अहमद, रेहान अहमद, आर्यन, माधवन, निशा मिश्रा,
अलका सहाय, दीपिका अग्रवाल, सुनीता राय, रेनू अग्रवाल, शरद अग्रवाल, नेहा आनंद, नाव्या सिंह, आयूषी सिंह, शिखा उपाध्याय, संगीता रास्तोगी, ऋचा श्रीवास्तव, मनोज सिंह चौहान, आकर्ष सिंह, संचिता, गौरी सिंह, प्रथमेश दीक्षित, रीना त्रिपाठी, अंकिता सक्सेना, पर्निका श्रीवास्तव, स्वरा त्रिपाठी, तनु कपूर, रीता सिंह, नलिनी मिश्रा, स्वाति अहलूवालिया, सुराभी शर्मा, डाक्टर मृणालिनी शाही, सबूरी सक्सेना, माधुरी सक्सेना, अनामिका चौधरी, रुद्र सिंह, चंद्रसेन वर्मा, रानू सिंह, अनुराग महाजन, सातविका, नेहा सिंह, नविता श्रीवास्तव और श्रुति उपाध्याय प्रमुख थे।