कोरोना के मरीज ठीक हो कर जा रहे वापस घर

स्पेन की राजधानी मैड्रिड के सम्मेलन केन्द्र में बनाए फिल्ड अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का उपचार कर रहे चिकित्सा कर्मी अगर व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल खुशी मनाते दिखें तो समझ लीजिए

कि कोई मरीज अच्छा होकर घर वापस जा रहा है. मैड्रिड हवाई अड्डे के समीप स्थित इफेमा सम्मेलन केन्द्र का सामान्य तौर पर कार प्रदर्शनी, मेले व कंसर्ट के लिए किया जाता है लेकिन कोरोना वायरस की महामारी में लोगों का उपचार करने के लिए सैनिकों ने दो सप्ताह में इसे स्पेन के सबसे बड़े फिल्ड अस्पताल में तब्दील कर दिया. बता दें कि स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक करीब 11 हजार लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि अकेले मैड्रिड इलाके में पांच हजार लोगों की मृत्यु हुई है.इस फिल्ड अस्पताल की आरंभ 21 मार्च को की गई थी व इस समय महज एक हजार मरीज है जो कतार में दो-दो मीटर की दूरी पर लगाए बिस्तर पर उपचार करा रहे हैं.

अन्य समाचार