जम्मू.कोरोना वायरस महामारी के मामले जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज यानी कि शनिवार को कश्मीर में 14 नये मामले सामने आए हैं. इससे पहले आज ही जम्मू संभाग के उधमपुर और नरसू में तीन संक्रमित पाए गए. कश्मीर में मिले संक्रमितों के बाद अब केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 92 हो गई है. इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में तब्लीगी जमात के दो लोगों समेत पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जमात के दोनों उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के हैं. दोनों निजामुद्दीन के जलसे में शामिल होने के बाद जम्मू संभाग के सांबा पहुंचे थे. वहां से फिर बारामुला पहुंचे. दोनों को खोज निकालने के बाद जांच में पॉजिटिव निकले. इस बीच शुक्रवार को कश्मीर में चार और जम्मू में एक और पॉजिटिव सामने आया है. मालूम हो कि इससे पहले तब्लीगी जमात से जुड़े 23 लोग संक्रमित पाए गए थे. कश्मीर संभाग में आए नए मामलों के पीड़ित पूर्व में पॉजिटिव मिले लोगों के संपर्क में थे. जबकि जम्मू में आए नए मामले के संपर्क को तलाशा जा रहा है. जीएमसी जम्मू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के पॉजिटिव हुए एक डाक्टर के घर में उसके तीन अन्य पॉजिटिव सदस्यों का वीडियो बना रहे व्यक्ति को शुक्रवार को प्रशासन ने शिक्षक भवन में क्वारंटीन किया.