सीएचसी पर नहीं मौजूद हैं जरूरी दवाइयां,रामनगर बाराबंकी.सतर्कता और सावधानी से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.लापरवाही कतई न करें रामनगर चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम परिवर्तन का दौर चल रहा है. और टेंपरेचर भी सामान्य है. सभी लोग एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी का पालन करते हुए ही बातचीत करें, और जब कभी बाहर निकले तो अंगोछा से मुंह बांधे रहे या मार्क्स लगा लें. किसी प्रकार के घबराहट ना होने दें सर्दी जुखाम बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह लें.अगर सांस लेने में तकलीफ हो तो जरूर डॉक्टर को दिखाएं उन्होंने कहा कि घर के सभी सदस्यों को घर के अंदर ही रहने के लिए कहे, बड़े बुजुर्गों को अनिवार्य रूप से रहना चाहिए. ताकि लाख डाउन का पालन हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा लाभ मिले.उन्होंने बताया किस अस्पताल कर्मी सूचना मिलने पर बाहर से आए लोगों की जांच कर होम क्वॉरेंटाइन करा रहे हैं. महिलाएं जब बाहर निकले तो अपने दुपट्टे से मुंह नाक बांधे रहे सूती दुपट्टे से हवा लेने में भी दिक्कत नहीं होगी. उनसे जब पूछा गया कि यहां सर्दी जुखाम बुखार की दवाइयां है कि नहीं सैनिटाइजर व हैंड वास आदि जरूरी सामान है कि नहीं तो उन्होंने बताया कि केवल मार्क्स हैं. बाकी अन्य सामान दवाइयां नहीं है सीएमओ से कहा जाएगा.