,रामनगर बाराबंकी.शनिवार को कस्बे में कोरोना वायरस को मात देने के लिए व्यापक स्तर पर मशीनो से सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया.जिससे कस्बे की सभी दुकाने बंद रही.शनिवार को उपजिलाधिकारी आईएएस आनंद वर्धन तहसीलदार ,नायब, ईओ मनीष राय, कोतवाली प्रभारी संजय मौर्या की अगुवाई में नगर पंचायत कर्मियों व फायर विभाग के कर्मियों द्व.रा फायर की मशीनों व नगर पंचायत के टैंकरों,छोटी छोटी मशीनों द्व.रा दुकानों घरों व प्लाट पर छितकाव कराया गया.नगर पंचायत कार्यालय से शुरू हुए सैनिटाइज का छिड़काव के लिए पहले पूरी टीम कस्बे के लखरौरा मुहल्ले तक गई उसके बाद पुनः बुढ़वल चौराहे तक प्रत्येक गली मोहल्ले में छिड़काव कराया गया.इस अवसर पर प्रभारी सीएचसी डॉ एस के दीक्षित,की पूरी टीम,तहसील कर्मियों की टीम नगर पंचायत कर्मियों की टीम फायर कर्मियों की टीम मौजूद रही. (एक दिन पहले हुआ था प्रसार प्रसार )पुलिस द्व.रा उपजिलाधिकारी के आदेश पर एक दिन पहले ही नगर पंचायत की गाड़ी पर साउंड लगाकर प्रचार प्रसार किया गया था.कि कोई भी दुकान नही खुलेगी.(कस्बे में रह कर्फ्यू जैसा माहौल)शनिवार को कस्बे में कर्फ्यू जैसा माहौल रहा.एक भी दुकाने खुली नही थी.पुलिस द्वारा बार बार एलाउंस किया जा रहा था.कि जब तक दावा का छिड़काव किया जा रहा है.एक भी दुकान व कोई भी व्यक्ति अगर रोड पर पाया गया तो सख्त कार्यवाबी होगी.कस्बे में तैनात सिपाही विनय वर्मा लगातार प्रसार प्रसार थाने के माइक से कस्बे के चौराहों पर लगाये गए लाउडस्पीकर से कर रहे थे.(देर शाम को खुली रोजमर्रा जरूरतों की दुकाने,देर तक शाम तक रोजमर्रा किराना,दूध,सब्जी आदि की दुकाने खोली गई.