देश में फैले कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा लोगों को घरों पर रहने की सलाह दी गई। इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन का लॉकडाउन भी किया गया। ऐसे में सुपर स्टार ऋतिक रोशन ने भारतीय लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के खत्म होने के बाद भी हमारे कुछ फर्ज बनते हैं। उन्होंने कहा कि इसके खत्म होने बाद लोगों को सड़कों पर भीड़ जमा करने से बचना चाहिए। सभी को इस टाइम पीरियड के बाद भी कुछ सावधानियों का ध्यान रखने की जरूरत है।
Self- isolation doesn’t mean we can’t be mentally connected , creative and pro-active for our kids everyday. Disney+ Hotstar has a super innovative idea. I’m happy to be a part of the first exclusive digital Red Carpet Premiere to watch The Lion King and the new Disney+Original The Mandalorian on Disney+ Hotstar. Also, chat with me while you watch! 2nd of April at 6PM live. @HotstarPremium @HotstarVIP . #StayHomeStaySafe #DisneyPlusHotstarPremiere #stayresponsible #stayaware #22nddayisnotvictory
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Apr 1, 2020 at 5:26am PDT
कोरोना के कहर से बचने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन किया गया। इसके कारण सभी देशवासी अपने-अपने घरों में कैद हैं। फिल्म इंडस्ट्री के सभी सितारे भी इस लॉकडाउन का समर्थन कर रहें हैं। इसके साथ ही वे आए दिन सोशल मीडिया द्वारा अपने फैंस से जुड़ते रहते हैं। इसके साथ ही वे लोगों को भी सरकार द्वारा की गई इस लॉकडाउन अपील का पालन करने को कह रहें हैं।ऋतिक ने अपनी एक लाइव विडियो के जरिए अपने फैंस को मेसेज देते हुए कहा कि, इस मुश्किल घड़ी में घर पर आत्म- अलगाव के लिए सरकार के नियमों को मानना जरूरी है। इसके साथ ही लॉकडाउन खत्म होने के बाद सड़कों पर भीड़ जमा करना सही नहीं होगा सभी को अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए भीड़ वाली जगहों पर जाने से सावधानी बरतना जरूरी है। अभिनेता ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि, उन्हें घर पर अलग-अलग चीजें करना अच्छा लगता है जैसे कि फिल्मों को देखना और गिटार बजाना। इसके साथ ही ऋतिक रोशन कहा कि वह घर पर ही 'द लॉयन किंग' का प्रीमियर देखने की सोच रहे या यूं कहें कि योजना बना रहे हैं।
There are simple steps to be followed . ये हम सबकी ज़िम्मेदारी है। #COVIDー19 #StayHomeIndia #IndiaFightsCorona #Covid19 #StayHomeStaySafe #CoronaVirus @my_bmc
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Mar 24, 2020 at 5:14am PDT
बीते कुछ दिनों में ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस को बताया था कि इस गंभीर वायरस के चलते उनकी एक्स वाइफ सुजैन ने अभिनेता के घर पर शिफ्ट किया है। ऐसा इसलिए ताकि वह अपनी पत्नी के साथ बच्चों का अच्छे से ध्यान रख सके।बात अगर ऋतिक के करियर की करें तो उन्होंने पिछले साल 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में थीं। उनकी पहली फिल्म 'सुपर 30' जो बिहार के गणितज्ञ जिनका नाम आनंद कुमार है उन पर आधारित एक बायोपिक थी। इस फिल्म में की अपनी दमदार एक्टिंग के चलते ऋतिक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके साथ ही वह कई अवार्ड से भी नवाजे गए थे।इसके अलावा अभिनेता ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'वार' में एक्शन करते नजर आए। उन्होंने इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की। लोगों द्वारा इस मूवी को इतना पसंद किया गया कि यह फिल्म 2019 में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बनी।