कोरोनावायरस से संबंधित तैयारियों को लेकर सचिन पायलट टोंक पहुंचे

टोंक

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने आज टोंक पहुँचकर अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर फीडबैक लिया। बैठक में टोंक जिला कलेक्टर, अजमेर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, टोंक पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, टोंक नगर परिषद सभापति मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री पायलट ने संक्रमण रोकने की लिए अब तक किये गए कार्यों की ली जानकारी। वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अधिकारियों को जनता की हरसंभव मदद करने निर्देश दिए।उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए संसाधनों में कोई कमी आने दी जाएगी।
पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने आगे कहा कि टोंक में आने का उद्देश्य कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने आया हूं, ज़िला-पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी मेहनत से लगा हुआ है।
इस अवसर पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि सभी टोंक वासियों से विपदा की घड़ी में सहयोग करने अपील की। उन्होंने घरों में रहने और कर्फ़्यू का पालन करने की अपील की।

अन्य समाचार