कोरोनावायरस की बढ़ती महामारी ने दुनियाभर में भय का माहौल पैदा कर दिया है. इस महामारी को रोकने के लिए दुनियाभर में लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से लोग अपने घरों में बंद है.
कोरोना का भय व लॉकडाउन की पांबदी ने लोगों की दिनचर्या को भी प्रभावित किया है. सामान्य दिनचर्या न होने के कारण कई लोगों में मानसिक तनाव व नींद न आने जैसी समस्याएं भी देखी गई हैंं. रात भर जागने या नींद न आने की समस्या काे इंसोमनिया कहते हैं. अगर आप भी इंसोमनिया के शिकार है ताे ये आपके लिए अच्छा नहीं है. क्याेंकि अपर्याप्त नींद आपकी इम्यूनिटी का कमजाेर कर सकती है. जिससे आपके लिए संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. लेकिन आप कुछ सरल उपायों को अपनाकर इंसोमनिया की समस्या से छुटकारा पा सकते ( Tips To Prevent Insomnia During coronavirus and Lockdown ) हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में:-
जल्दी खाएं रात का खाना निद्रा विशेषज्ञ व मेडिकल अनुसंधानकर्ता अक्सर जोर देते हैं कि रात का खाना बिस्तर पर जाने से 1.5 या दो घंटे पहले हो जाना चाहिए, वरना अपच हो सकती है जो अनिद्रा का मुख्य कारण है.
अपना बिस्तर बदलें असुविधाजनक गद्दा आपकी नींद बरबाद कर सकता है, आपको रात भर उठने व करवट बदलने के लिए विवश कर सकता है. इससे मासपेशियों में तनाव, नसदबना, बदन दर्द व शारीरिक बनावट को दीर्घकालिक क्षति पहुंच सकती है. गद्दों की संरचनात्मक बनावट विकसित करने के लिए गद्दा निर्माताओं के साथ बहुत शोध किया जा चुका है.
आराम क्षेत्र का चुनाव करें आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके सोने वाले जगह (बिस्तर) पर कार्य से जुड़ीं वस्तुएं, मोबाइल या अन्य मनोरंजनकारी वस्तुएं न हों. किसी विशेष जगह को 'आराम क्षेत्र' के रूप में सुनिश्चित कर उस जगह पर ऐसी वस्तुएं रखें, जो आपको आरामदायक नींद में सहायक बनें. इसके लिए खुशबूदार मोमबत्तियां, ध्यान एकाग्र करने वाला संगीत, निरंतर होने वाली आवाजें जैसे बारिश की बूंदे आपके दिमाग को महत्वपूर्ण शांति प्रदान करेंगी, जिससे आपको आरामदायक नींद मिल सकेगी.
किसी पेशेवर से सलाह लें जब हम अपने कार्यस्थल पर सारे समय व्यस्त रहते हैं, इसके बाद हम जब अकेले होते हैं तो चिंता व घबराहट के कारण हमें नींद नहीं आती है. जब अनिंद्रा व बेचैनी एक साथ हो, इनमें अंतर करना बहुत कठिन हो जाता है. महत्वपूर्ण है कि हम अपनी चिंताओं, फिक्र व आशंकाओं के बारे में समय रहते किसी से बात करें जो इन सबसे लडऩे में हमारी मदद करे, जिससे ये आइसोम्निया का रूप न ले लें.