रेणुकूट (सोनभद्र) : कोरोना वायरस के चलते रेणुकूट नगर जिला सोनभद्र सहित पूरे देश के जिलों में सरकार द्वारा लाक डॉउन के कारण समाज के गरीब व मजदूर तबके के लोग जो कि अपने दैनिक जीवन यापन में खाने की समस्या से जूझ रहे है वहीं कुछ लोग दैनिक मजदूरी व आर्थिक तंगी के कारण अपने भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं. शहर की मलिन बस्तियों में रह रहे ऐसे लोग भूख से त्रस्त हैं जिस क्रम में मंगलवार को रेणुकूट के रेलवे लाइन, रेमंड शॉप के पीछे के मलिन बस्ती में मानवता की थाली द्वारा 25 से अधिक गरीब घरो पर जाकर निशुल्क भोजन सामग्री वितरण किया गया. संस्था विगत 1.5 वर्षों से गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क में भोजन कराने का कार्य करती रही है संस्था के सदस्य पूरी तत्परता के साथ अपने जान को जोखिम में डालकर सुरक्षा के साथ इस lock down में गरीब परिवार, जरूरतमंद और असहाय लोग जो अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं जिसके वजह से वो लोग भूखे रह जाते है कुछ ऐसे ही लोगों को चिन्हित कर आज मानवता की थाली टीम के सदस्यों द्वारा उन्हें भोजन सामग्री दिया गया और कोरोना बीमारी से बचाव के बारे में बताया गया एवं जागरूक किया गया. आप सब से अनुरोध है इसी तरह सेवा भाव से इस मुहिम में जुड़े रहें एवं अन्य सदस्यों को भी जोड़ें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो पाए आपके भी अपने आसपास कोई ऐसा परिवार दिखे जिसको राशन की आवश्यकता हो कृपया मुझे नाम,नंबर और पता भेजें जिनको की इंक्वायरी के बाद राशन उपलब्ध कराया जाएगा सेवा के लिए यदि राशन उपलब्ध कराएंगे तो हम आपके दिए हुए पते पर आकर स्वयं लेंगे या एक परिवार का राशन Rs380 नीचे दिए गए पेटीएम, फोन पे और गूगल पे द्वारा 9956592639 पर संपर्क करें.